बीबीएन में 2 सड़क हादसे, कांगड़ा व हमीरपुर के 2 युवकों सहित 3 की मौत

 बीबीएन में 2 सड़क हादसों में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 1 घायल हो गया। जानकारी के अनुसार पहला मामला ताज मोहमद पुत्र रोशन दीन निवासी गांव नथू प्लासी डाकघर मंझौली के बयान पर दर्ज किया गया है। उसने बताया कि वह व उसका भाई गुलाम नवी अपने खेतों से घास लाने बेरसन गए थे। जब वे वापस घर आ रहे थे तो उसका भाई उससे आगे बाइक पर जा रहा था। उसने बाइक पर घास की गांठ लोड की थी। जब वे क्रशर के पास पहुंचे तो टिप्पर के चालक ने उसके भाई की बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से गुलाम नवी बाइक सहित नीचे गिर गया और टिप्पर के बाईं साइड के टायर गुलाम नवी के सिर व बाजुओं पर चढ़ गए। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।


दूसरे मामले में बद्दी के तहत हररायपुर में कार व बाइक की टक्कर में बाइक सवार 2 युवकों की मौत हो गई जबकि कार चालक घायल हो गया। जानकारी के अनुसार 2 युवक बाइक पर बद्दी से नालागढ़ की तरफ आ रहे थे। कार चालक नालागढ़ से बद्दी की तरफ तेज रफ्तार से जा रहा था। इस हादसे में बाइक सवार रोहित ठाकुर (26) पुत्र जगरूप सिंह गांव नारी घाटी बिलवां तहसील जसवां जिला कांगड़ा व आदित्य धीमान (24) पुत्र रमेश चंद गांव खोहर डाकघर मझियार तहसील नादौन, जिला हमीरपुर की मौत हो गई। एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे की अस्पताल में मौत हो गई। घायल कार चालक का अस्पताल में ईलाज चल रहा है। डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामले दर्जकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कुल्लू: जरी-मलाणा मार्ग पर गाड़ी में हुई मारपीट मामले में 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

हिमाचल के बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका

बल्ह घाटी के प्रेम कुमार हवाल बने बसपा के प्रदेश महासचिव