कुल्लू: जरी-मलाणा मार्ग पर गाड़ी में हुई मारपीट मामले में 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

 कुल्लू: जिला कुल्लू की पार्वती घाटी में जरी मलाणा मार्ग पर एक गाड़ी में बैठे हुए लोगों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. मारपीट का आरोप स्थानीय युवकों पर है. झगड़ा किस बात को लेकर  हुआ इसका पता अभी तक नहीं चल पाया है. बहरहाल पुलिस ने कैलाश चन्द जोकि गांव जघुन डाकघर कुहर, तहसील अर्की , जिला सोलन का रहने वाला है, की शिकायत पर चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.


शिकायतकर्ता कैलाश चंद ने पुलिस को बताया कि वह बीते दिनों अपने दोस्तों के साथ मलाना से वापस आ रहा था तो उसी दौरान पीछे से एक गाड़ी आई और उस गाड़ी में बैठे लोगों ने उनकी गाड़ी को रोक लिया. उसके बाद युवकों ने अचानक उनके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी. जिसमें उसे व उसके दोस्त को भी चोट आई है.

वहीं, इस मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो गया है और लोग भी मारपीट करने वाले आरोपियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं ताकि शांत कुल्लू जिले में दोबारा इस तरह की घटना ना हो सके. ऐसे में मामले की जांच मिलते ही जरी पुलिस चौकी ने भी छानबीन शुरू कर दी और आरोपी युवकों पर मामला दर्ज कर लिया है. एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने मामले की पुष्टि की है.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बल्ह घाटी के प्रेम कुमार हवाल बने बसपा के प्रदेश महासचिव

हिमाचल के बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका