कुल्लू: वारंट लेकर गई थी पुलिस, आरोपी ने दराट से किया हमला

 बिंग हिमाचली न्यूज ब्यूरो मनाली

 पर्यटन नगरी मनाली में अदालत के आदेश पर पतलीकूहल थाना से कॉन्स्टेबल भूपेंद्र और मोहन बुधवार दोपहर को उसे गिरफ्तार करने सरसेई पहुंचे, लेकिन गुस्से में आगबबूला आरोपी ने पुलिसकर्मियों पर ही हमला बोल दिया. पुलिस उपाधीक्षक मनाली हेमराज वर्मा ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया 


कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में अपराध के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं. जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में वारंट लेकर गए पुलिसकर्मियों पर आरोपी ने दराट से हमला कर दिया, जिससे एक कॉन्स्टेबल को चोटें  आई हैं. वहीं, पुलिस ने भी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बिहार का संजय दास करीब दो दशक से मनाली के सरसेई गांव में रह रहा है. सरसेई में उसकी फास्ट फूड की दुकान है. पत्नी से अनबन के कारण दोनों अलग-अलग रहते हैं. पत्नी के खर्चे के लिए बार-बार समन जारी होने के बाद भी अदालत में पेश नहीं हो रहा था. ऐसे में उपमंडलीय अदालत मनाली ने उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया.

अदालत के आदेश पर पतलीकूहल थाना से कॉन्स्टेबल भूपेंद्र और मोहन बुधवार दोपहर को उसे गिरफ्तार करने सरसेई पहुंचे, लेकिन गुस्से में आगबबूला आरोपी ने पुलिसकर्मियों पर ही हमला बोल दिया. दराट के वार से कॉन्स्टेबल भूपेंद्र को गर्दन, बाजू और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं. दोनों कर्मचारियों ने उसे काबू कर लिया.

हालांकि कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने ड्यूटी में बाधा पहुंचाने, जानलेवा हमला करने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस उपाधीक्षक मनाली हेमराज वर्मा ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसे अदालत में पेश करने की प्रक्रिया चल रही है.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बल्ह घाटी के प्रेम कुमार हवाल बने बसपा के प्रदेश महासचिव

कुल्लू: जरी-मलाणा मार्ग पर गाड़ी में हुई मारपीट मामले में 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

हिमाचल के बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका