पंडित सुखराम को अंतिम विदाई: सेरी मंच पर दर्शनों के लिए रखा पार्थिव शरीर

 बिंग हिमाचली न्यूज ब्यूरो मंडी 


सेरी मंच से पंडित सुखराम के पार्थिव शरीर को व्यास नदी किनारे स्थित हनुमान घाट पर ले जाया जाएगा। वहां पर अंतिम संस्कार पूरी धार्मिक परंपराओं के अनुसार होगा।


पूर्व केंद्रीय संचार राज्य मंत्री पंडित सुखराम की अंतिम यात्रा उनके नए घर बाड़ी से शुरू हो गई है। रस्मों के बाद उनका पार्थिव शरीर सेरी मंच पर दर्शनों के लिए रखा गया है। पंडित सुखराम के दोनों बेटों, बेटियों और अन्य परिजनों ने घर पर उन्हें अंतिम विदाई दी। छोटे बेटे फिल्म अभिनेता आयुष शर्मा और सलमान खान की बहन अर्पिता भी मंडी पहुंच गएं हैं।

आयुष और अर्पिता ने अपने दोनों बच्चों के साथ पंडित सुखराम को नमन कर अंतिम विदाई दी। इसके बाद पंडित सुखराम की पार्थिव देह को प्रशासन की तरफ से तिरंगा झंडा अर्पित किया गया। आयुष और आश्रय ने अपने दादा की अर्थी को कंधा दिया। 


सेरी मंच से पंडित सुखराम के पार्थिव शरीर को व्यास नदी किनारे स्थित हनुमान घाट पर ले जाया जाएगा। वहां पर अंतिम संस्कार पूरी धार्मिक परंपराओं के अनुसार होगा। पंडित सुखराम के अंतिम संस्कार के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी थोड़ी देर में मंडी पहुंचे

Grace and glamour unisex salon Baldwara near sbi bank




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बल्ह घाटी के प्रेम कुमार हवाल बने बसपा के प्रदेश महासचिव

कुल्लू: जरी-मलाणा मार्ग पर गाड़ी में हुई मारपीट मामले में 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

हिमाचल के बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका