हिमाचल के बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका

हिमाचल  प्रदेश बेरोजगार चयन सेवा संघ लिमिटेड ने विभिन्न श्रेणियों के (357) पदों को भरने के लिए इच्छुक महिला व पुरुष उम्मीदवारों से 19/05/2022 अंतिम तिथि तक ऑनलाइन माध्यम द्वारा आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं

. एजेंसी के उपनिदेशक अश्विनी कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इसमें सिविल सुरक्षा गार्ड , सिक्योरिटी सुपरवाइजर ,सिविल हैडगार्ड, सिविल गनमैन, कंप्यूटर ऑपरेटर, अकाउंटेंट फीमेल, क्लर्क  (जेओए), फॉर्म सेल्स एग्जीक्यूटिव , इंश्योरेंस एडवाइजर  ,ऑफिस कोऑर्डिनेटर फीमेल,  ईएमआई रिकवरी एग्जीक्यूटिव,  ड्राइवर , परिचालक , डिलीवरी एग्जीक्यूटिव,


आईटीआई ऑल ट्रेड,  मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव, कार्यालय प्रबंधक, एलआईसी एजेंट,  एरिया सुपरवाइजर,  होटल वेटर मेल, हाउसकीपिंग मेल, बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर, कॉल सेंटर एग्जीक्यूटिव फीमेल,  स्वीपर कम चौकीदार के पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी की गई है. प्रदेश के इच्छुक उम्मीदवार  आवेदन करने के लिए अपना बायोडाटा  साधारण फोन नंबर सहित, आधार कार्ड, पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र, हिमाचली बोनाफाइड ,रोजगार कार्यालय पहचान पत्र,  पैन कार्ड ,एजेंसी के व्हाट्सएप नंबर 62309-06536 पर अपना आवेदन भेज सकते हैं. आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 50 वर्ष तक निश्चित की गई है. एजेंसी द्वारा उम्मीदवारों का  फाइनल चयन  लिखित परीक्षा  द्वारा ही किया जाएगा. लिखित परीक्षा में (150) क्रमांक हिमाचल सामान्य ज्ञान,  एवरीडे साइंस ,कंप्यूटर न्यूमेरिकल एटीट्यूट, गणित, समाजशास्त्र, जनरल हिंदी विषय से संबंधित (एमसीक्यू) ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे. लिखित परीक्षा 2 जून 2022 को उम्मीदवारों के व्हाट्सएप नंबर पर ऑनलाइन ही ली जाएगी. लिखित परीक्षा का परिणाम 26 जून 2022 को घोषित किया जाएगा. एजेंसी द्वारा चयनित उम्मीदवारों का मासिक वेतनमान 10,500 से लेकर 29,750 सीटीसी ग्रॉस पेमेंट दिया जाएगा, एवं अन्य सुविधाएं प्रोविडेंट फंड ,इपीएफ, मेडिकल इंश्योरेंस, प्रमोशन , की सुविधा भी मिलेगी. उम्मीदवारों को उनकी योग्यता के आधार पर ही पदनाम दिया जाएगा. सभी चयनित उम्मीदवारों को जून माह के अंत में जॉइनिंग दे दी जाएगी. एजेंसी द्वारा शॉर्टलिस्ट  किए गए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क  सभी  श्रेणियों के वर्गों के लिए निर्धारित (1850) रुपए देय करना होगा, जो कि नॉन रिफंडेबल रहेगा. एजेंसी द्वारा सभी चयनित योग्य उम्मीदवारों को हिमाचल प्रदेश के किसी भी जिले में तैनाती दी जा सकती है. यह सभी पद रेगुलर आधार पर ही भरे जाने हैं. इच्छुक उम्मीदवार अधिकतर जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नंबर 01907-292034 एवं एजेंसी अधिकारी  के मोबाइल नंबर 94181-39918, 94184-17434  पर संपर्क कर सकते हैं.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कुल्लू: जरी-मलाणा मार्ग पर गाड़ी में हुई मारपीट मामले में 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

बल्ह घाटी के प्रेम कुमार हवाल बने बसपा के प्रदेश महासचिव