हिमाचल के युवाओं के लिए नौकरी पाने का बेहद सुनहरा अवसर
हिमाचल के युवाओं के लिए नौकरी पाने का बेहद सुनहरा मौका मिलने जा रहा है. प्रदेश की प्लेसमेंट/रिक्रूटमेंट एजेंसी एचपीयूएसएससए संगठन ने विभिन्न श्रेणियों के (357) पदों को भरने के लिए इच्छुक महिला व पुरुष उम्मीदवारों से अंतिम तिथि 19 मई 2022 तक ऑनलाइन माध्यम द्वारा आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं.
एजेंसी के प्लेसमेंट अधिकारी (एचआर) तुषार कुरील व निदेशक विनीत शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि, इसमें सिविल सुरक्षा गार्ड ,ऑफिस क्लर्क, कार्यालय सहायक, सिविल हैडगार्ड, ड्राइवर, सिविल गनमैन, टीम मैनेजर, बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर, टेलीकॉलर फीमेल, अकाउंटेंट फीमेल ,ऑफिस कोऑर्डिनेटर, बैक ऑफिस एसोसिएट , आईटीआई ट्रेड पासआउट ऑल ,एक्स सर्विसमैन सिक्योरिटी सुपरवाइजर, सिक्योरिटी ऑफिसर (एसओ) , इंश्योरेंस एडवाइजर, एलआईसी एजेंट, प्लेसमेंट अधिकारी एजेंट, फॉर्म सेल्स एग्जीक्यूटिव , अकाउंट बिलिंग वर्कर, अकाउंटेंट फीमेल, रिसेप्शनिस्ट फीमेल, सर्विस एडवाइजर, शोरूम सेल्स कंसलटेंट, होटल वेटर मेल, रूमब्वॉय मेल ,हाउसकीपर मेल , सीनियर ट्रेनिंग ऑफिसर, सर्विस मैनेजर ,एरिया सुपरवाइजर,
ईएमआई रिकवरी एग्जीक्यूटिव, स्वीपर कम चौकीदार, टेक्निकल हेल्पर, जनरल वर्कर हेल्पर, एचआर मैनेजर, शाखा प्रबंधक के पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी की गई है. प्रदेश के इच्छुक आवेदनकर्ता साधारण एप्लीकेशन लि
खकर, अपना बायोडाटा/सीवी साधारण फोन नंबर सहित, आधार कार्ड, पैन कार्ड, हिमाचली बोनाफाइड, रोजगार कार्यालय पहचान पत्र ,प्रधान/पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र एजेंसी के व्हाट्सएप नंबर 62309-06536 पर भेज सकते हैं. इन पदों के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 50 वर्ष तक निर्धारित की गई है. उम्मीदवारों को आवेदन करते समय पदनाम लिखना अनिवार्य किया गया है. एजेंसी द्वारा उम्मीदवारों की अंतिम/ फाइनल चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा द्वारा की की जाएगी. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा 02 जून 2022 को उम्मीदवारों के व्हाट्सएप नंबर पर ऑनलाइन ही ली जाएगी. लिखित परीक्षा का परिणाम 26 जून 2022 को घोषित किया जाएगा. लिखित परीक्षा में हिमाचल सामान्य ज्ञान ,एवरीडे साइंस, जनरल हिंदी, जनरल इंग्लिश, समाजशास्त्र ,कंप्यूटर न्यूमेरिकल एटीट्यूड ,गणित विषय से संबंधित (150) ऑब्जेक्टिव टाइप /एमसीक्यू प्रश्न पूछे जाएंगे. यहां एजेंसी ने स्पष्ट किया है कि, इन सभी पदों के लिए सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क (1850) रुपए निर्धारित किया गया है , जो कि नॉन रिफंडेबल रहेगा . इन पदों के लिए उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता आठवीं ,दसवीं ,बाहरवि ,स्नातक, स्नातकोत्तर, एमबीए मार्केटिंग/ फाइनेंस, एमकॉम, बीकॉम, एमसीए ,बीसीए, पीजीडीसीए, बीएससी , एमएससी, बीटेक, निर्धारित की गई है. एजेंसी द्वारा चयनित उम्मीदवारों का मासिक वेतनमान सीटीसी 10,500 से लेकर 29,700 सीटीसी मासिक तौर पर दिया जाएगा एवं प्रोविडेंट फंड, मेडिकल इंश्योरेंस, प्रमोशन, ओवरटाइम, अटेंडेंस अलाउंस की सुविधा भी दी जाएगी. चयनित किए गए उम्मीदवारों को हिमाचल प्रदेश के किसी भी जिले में तैनाती दी जा सकती है. यह सभी पद रेगुलर आधार पर ही भरे जाएंगे. उम्मीदवार अधिकतर जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नंबर 01907-292034, कार्यालय के मोबाइल नंबर 94181- 39918 पर संपर्क कर सकते हैं.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें