बिजली महादेव के 25 साल बाद दर्शन करेंगे पीएम मोदी,हो रही PM के आगमन की तैयारियां ,जाने क्या है वहा पर खास
बिंग हिमाचली न्यूज कुल्लू रिपोर्टर बेबू राम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पांच अक्टूबर को कुल्लू के बिजली महादेव के दर्शन करेंगे। मोदी करीब 24 साल बाद बिजली महादेव मंदिर जाएंगे। इससे पहले वह 1997 में बिजली महादेव गए थे। उस समय वह हिमाचल भाजपा के प्रभारी थे। मंदिर से करीब 800 मीटर की दूरी पर हेलीपैड बनाया जाएगा। वन विभाग ने इसके लिए भूमि चिन्हित कर ली है। हेलीपैड के निर्माण में तीन दिन लगेंगे। वन विभाग ने हेलीपैड व मंदिर को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण लगभग पूरा कर लिया है। सड़क पर अब सोलिंग की जा रही है। मोदी यहां वायुसेना के हेलिकाप्टर से पहुंचेंगे। अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव में भी मोदी के शामिल होने की संभावना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पांच अक्टूबर को दशहरा उत्सव जीओ में भाग लेने के साथ बिजली महादेव भी जाएंगे। नरेन्द्र मोदी 25 साल के बाद कुल्लू की पहाड़ियों पर बने इस खूबसूरत मंदिर में जाएंगे और भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद लेंगे। मोदी पांच अक्टूबर को हिमाचल के दौरे पर आ रहे हैं। पहले वह बिलासपुर में एम्स सहित अन्य परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसके अलावा कुल्लू आएंगे। कुल्लू के