संदेश

https://www.facebook.com/beinghimachalinews/

बिजली महादेव के 25 साल बाद दर्शन करेंगे पीएम मोदी,हो रही PM के आगमन की तैयारियां ,जाने क्या है वहा पर खास

चित्र
  बिंग हिमाचली न्यूज कुल्लू रिपोर्टर बेबू राम  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पांच अक्टूबर को कुल्लू के बिजली महादेव के दर्शन करेंगे। मोदी करीब 24 साल बाद बिजली महादेव मंदिर जाएंगे। इससे पहले वह 1997 में बिजली महादेव गए थे। उस समय वह हिमाचल भाजपा के प्रभारी थे। मंदिर से करीब 800 मीटर की दूरी पर हेलीपैड बनाया जाएगा। वन विभाग ने इसके लिए भूमि चिन्हित कर ली है। हेलीपैड के निर्माण में तीन दिन लगेंगे। वन विभाग ने हेलीपैड व मंदिर को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण लगभग पूरा कर लिया है। सड़क पर अब सोलिंग की जा रही है। मोदी यहां वायुसेना के हेलिकाप्टर से पहुंचेंगे।  अंतरराष्‍ट्रीय दशहरा उत्‍सव में भी मोदी के शामिल होने की संभावना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पांच अक्टूबर को दशहरा उत्सव जीओ में भाग लेने के साथ बिजली महादेव भी जाएंगे। नरेन्‍द्र मोदी 25 साल के बाद कुल्‍लू की पहाड़‍ियों पर बने इस खूबसूरत मंदिर में जाएंगे और भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद लेंगे। मोदी पांच अक्‍टूबर को हिमाचल के दौरे पर आ रहे हैं। पहले वह बिलासपुर में एम्‍स सहित अन्‍य परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसके अलावा कुल्‍लू आएंगे। कुल्‍लू के

कुल्लू में गरजे केजरीवाल, बोले- राजनीति करने नहीं, भ्रष्टाचार को मिटाने आया हूं

चित्र
  बेबु राम कुल्लू/अरविंद केजरीवाल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम राजनीति नहीं जानते और न ही यहां राजनीति करने आए हैं। कुल्लू मे तिरंगा यात्रा निकालते अरविन्द केजरीवाल और भागवत मान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान शनिवार को कुल्लू पहुंचे। भुंतर एयरपोर्ट पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया। अरविंद केजरीवाल ने कुल्लू कॉलेज गेट से लेकर ढालपुर तक 300 मीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकाली। रथ में केजरीवाल, भगवंत मान के साथ आम आदमी पार्टी हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष सुरजीत ठाकुर भी मौजूद रहे।  ढालपुर में ही कुछ देर तक प्रदेश सरकार को शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली व्यवस्था के मुद्दे पर घेरा। अरविंद केजरीवाल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम राजनीति नहीं जानते और न ही यहां राजनीति करने आए हैं। हमारा सफर अन्ना आंदोलन से शुरू हुआ था और उसके बाद हमने पार्टी का गठन किया। देश से भ्रष्टाचार को मिटाना आम आदमी पार्टी का मकसद है। सबसे पहले दिल्ली में भ्रष्टाचार को खत्म किया और अब पंजाब में इस ओर कदम बढ़ाए हैं। इसके परिणाम धीरे-धीरे आपके सामने आ

पेड़ के नीचे बैठे थे युवती सहित 2 युवक, पुलिस ने ली तलाशी तो मिली नशे की खेप

चित्र
  नादौन (बिंग हिमाचली न्यूज ब्यूरो  रमेश कुमार)   थाना क्षेत्र नादौन के तहत गांव कुठियाणा में पुलिस ने गश्त के दौरान 2 युवकों व एक युवती से 2.42 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। एसपी हमीरपुर डाॅ. आकृति शर्मा ने बताया कि थाना के एएसआई संजीव सिंह टीम सहित गश्त पर थे तो ये तीनों एक पेड़ के नीचे बैठे हुए थे तो पुलिस को देखकर तीनों घबरा गए। टीम ने जब शक के आधार पर उनकी तलाशी तो उनके कब्जे से चिट्टा बरामद हुआ। तीनों की पहचान नरेश कुमार पुत्र जय चंद निवासी कुटियाणा, दिनेश पुत्र प्रीतम निवासी गांव सासन और सपना शर्मा निवासी सासन सपड़ोह के रूप में हुई है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। 

शादी के बंधन में बंधने जा रहे गायक इंद्रजीत,आनी की नीना संग लेंगे सात फेरे

चित्र
 कुल्लू जिला की लगवैली के रहने वाले है इंद्रजीत सिंह हिमाचल के प्रसिद्ध लोक गायक इंद्रजीत सिंह अपने 12 वर्षों के प्यार को अब परवान चढ़ाने जा रहे हैं। आनी की नीना के साथ गायक इंद्रजीत सिंह 26 मई को सात फेरे लेकर परिणय सूत्र में बंधने जा रहे हैं। 27 मई को शादी की रिसेप्शन होगी, जिसमें 27 प्रसिद्ध कलाकर आकर अपनी प्रस्तुतियां देंगे और शादी में चार चांद लगाएंगे। वहीं शादी में कई नामी हस्तियों को भी आमंत्रित किया गया है। बहुत से लोगों की इस शादी में आने की उम्मीद है। इंद्रजीत सिंह मूलतः कुल्लू जिला की लगवैली के रहने वाले हैं। इनके पिता नोख राम कुल्लू कोर्ट में स्टाम वैंडर हैं जबकि माता लीला देवी गृहनी है। गायक इंद्रजीत सिंह और आनी निवासी नीना की मुलाकात 12 वर्ष पहले कुल्लू के अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव में हुई थी। पहले दोनों में दोस्ती हुई और थोड़े ही समय में यह दोस्ती प्यार में बदल गई। दोनों एक-दूसरे को अपना दिल दे बैठे और साथ जीने-मरने की कसम खा ली। उस वक्त इंद्रजीत गायकी के क्षेत्र में बिल्कुल नए थे। नीना से मुलाकात के बाद उनकी पहली एलबम रिलीज हुई थी। नीना उस वक्त पढ़ाई कर रही थी। मौजूदा समय

आज की प्रेरणा: हर व्यक्ति का विश्वास उसकी प्रकृति के अनुसार होता है

चित्र
 अज्ञानी तथा श्रद्धा रहित और संशययुक्त पुरुष नष्ट हो जाता है, ऐसे संशयी पुरुष के लिये न यह लोक है, न परलोक और न सुख. व्यक्ति जो चाहे बन सकता है, यदि वह विश्वास के साथ इच्छित वस्तु पर लगातार चिंतन करे. हर व्यक्ति का विश्वास उसकी प्रकृति के अनुसार होता है. किसी और का काम पूर्णता से करने से कहीं अच्छा है कि अपना काम करें, भले ही उसे अपूर्णता से करना पड़े. कर्म योग वास्तव में एक परम रहस्य है. जो कर्म नियमित है और जो आसक्ति, राग या द्वेष से रहित कर्मफल की चाह के बिना किया जाता है, वह सात्विक कहलाता है. जो इस लोक में अपने काम की सफलता की कामना रखते हैं, वे देवताओं का पूजन करें. केवल मन ही किसी का मित्र और शत्रु होता है. जो मनुष्य अपने-आप में ही रमण करने वाला और अपने-आप में ही तृप्त तथा अपने-आप में ही संतुष्ट है, उसके लिए कोई कर्तव्य नहीं है. कर्म में आसक्त हुए अज्ञानीजन जैसे कर्म करते हैं, वैसे ही विद्वान पुरुष अनासक्त होकर लोक कल्याण की इच्छा से कर्म करें. सम्पूर्ण कर्म प्रकृति के गुणों द्वारा किये जाते हैं, अहंकार से मोहित हुआ पुरुष 'मैं कर्ता हूं' ऐसा मान लेता है. अज्ञानी तथा श्रद

हिमाचल के बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका

चित्र
हिमाचल  प्रदेश बेरोजगार चयन सेवा संघ लिमिटेड ने विभिन्न श्रेणियों के (357) पदों को भरने के लिए इच्छुक महिला व पुरुष उम्मीदवारों से 19/05/2022 अंतिम तिथि तक ऑनलाइन माध्यम द्वारा आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं . एजेंसी के उपनिदेशक अश्विनी कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इसमें सिविल सुरक्षा गार्ड , सिक्योरिटी सुपरवाइजर ,सिविल हैडगार्ड, सिविल गनमैन, कंप्यूटर ऑपरेटर, अकाउंटेंट फीमेल, क्लर्क  (जेओए), फॉर्म सेल्स एग्जीक्यूटिव , इंश्योरेंस एडवाइजर  ,ऑफिस कोऑर्डिनेटर फीमेल,  ईएमआई रिकवरी एग्जीक्यूटिव,  ड्राइवर , परिचालक , डिलीवरी एग्जीक्यूटिव, आईटीआई ऑल ट्रेड,  मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव, कार्यालय प्रबंधक, एलआईसी एजेंट,  एरिया सुपरवाइजर,  होटल वेटर मेल, हाउसकीपिंग मेल, बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर, कॉल सेंटर एग्जीक्यूटिव फीमेल,  स्वीपर कम चौकीदार के पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी की गई है. प्रदेश के इच्छुक उम्मीदवार  आवेदन करने के लिए अपना बायोडाटा  साधारण फोन नंबर सहित, आधार कार्ड, पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र, हिमाचली बोनाफाइड ,रोजगार कार्यालय पहचान पत्र,  पैन कार्ड ,एजेंसी के व्हाट्सएप नंबर 62309-065

कुल्लू: जरी-मलाणा मार्ग पर गाड़ी में हुई मारपीट मामले में 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

चित्र
 कुल्लू: जिला कुल्लू की पार्वती घाटी में जरी मलाणा मार्ग पर एक गाड़ी में बैठे हुए लोगों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. मारपीट का आरोप स्थानीय युवकों पर है. झगड़ा किस बात को लेकर  हुआ इसका पता अभी तक नहीं चल पाया है. बहरहाल पुलिस ने कैलाश चन्द जोकि गांव जघुन डाकघर कुहर, तहसील अर्की , जिला सोलन का रहने वाला है, की शिकायत पर चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. शिकायतकर्ता कैलाश चंद ने पुलिस को बताया कि वह बीते दिनों अपने दोस्तों के साथ मलाना से वापस आ रहा था तो उसी दौरान पीछे से एक गाड़ी आई और उस गाड़ी में बैठे लोगों ने उनकी गाड़ी को रोक लिया. उसके बाद युवकों ने अचानक उनके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी. जिसमें उसे व उसके दोस्त को भी चोट आई है. वहीं, इस मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो गया है और लोग भी मारपीट करने वाले आरोपियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं ताकि शांत कुल्लू जिले में दोबारा इस तरह की घटना ना हो सके. ऐसे में मामले की जांच मिलते ही जरी पुलिस चौकी ने भी छानबीन शुरू कर दी और आरोपी युवकों पर मामला दर्ज कर लिया है. एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा