संदेश

मार्च, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के नग्गर मनाली के आगाज सेल्फ हेल्प ग्रुप ने स्थानीय जड़ी-बूटियों के मिश्रण से बनी हर्बल चाय को बाजार में उतारा है। बिच्छु बूटी और लेमन ग्रास की चाय ब्लड ब्लॉकेज को दूर करने में रामबाण साबित होगी।

चित्र
  बिंग हिमाचली न्यूज/ब्यूरो कुल्लू हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के नग्गर मनाली के आगाज सेल्फ हेल्प ग्रुप ने स्थानीय जड़ी-बूटियों के मिश्रण से बनी हर्बल चाय को बाजार में उतारा है। बिच्छु बूटी और लेमन ग्रास की चाय ब्लड ब्लॉकेज को दूर करने में रामबाण साबित होगी।  चाय की चुस्कियों के साथ अब शरीर की बीमारियों का इलाज भी होगा। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के नग्गर मनाली के आगाज सेल्फ हेल्प ग्रुप ने स्थानीय जड़ी-बूटियों के मिश्रण से बनी हर्बल चाय को बाजार में उतारा है। बिच्छु बूटी और लेमन ग्रास की चाय ब्लड ब्लॉकेज को दूर करने में रामबाण साबित होगी। इसके अलावा कूजे के फूल (रोजहीप) और पुदीने की चाय उच्च रक्तचाप को नियंत्रित करने का काम करती है। धर्मशाला के पुलिस मैदान में चल रहे सरस मेले में मनाली के आगाज सेल्फ हेल्प ग्रुप के स्टॉल पर बिच्छु बूटी की चाय की खूबियां जानने के लिए हर कोई उत्सुक है हेल्प ग्रुप की सचिव ज्योति का कहना है कि साग और चटनी के रूप में प्रयोग होने वाली बिच्छु बूटी को चाय के रूप में भी प्रयोग किया जा सकता है। जिससे ब्लड ब्लॉकेज ठीक होती है। इसकी तासीर अधिक गर्म न हो, इसके ल

काव्या ने एक अंगुली से कविता लिख आत्मसम्मान का दिया संदेश

चित्र
 महिला दिवस पर काव्य वर्षा का कहना है कि सभी महिलाएं आत्म सम्मान की जिंदगी जीएं, चिंता का परित्याग करें। किसी पर बोझ न बनें। तीस वर्षीय काव्या वर्षा बचपन से दिव्यांग हैं। चलने फिरने में असमर्थ है। भले सौ पाप हो जाएं, पर मैं वो खता न करूंगी। मैं बेटी हूं, पर कभी बेटी पैदा न करूंगी। दिव्यांग काव्या वर्षा (30) पुत्री सेवानिवृत्त कैप्टन बलदेव राज, निवासी दरकाटी हिमाचल प्रदेश ज्वाली ने उक्त कविता आजकल बेटियों पर हो रहे अत्याचारों को देखकर लिखी है। महिला दिवस पर काव्य वर्षा का कहना है कि सभी महिलाएं आत्म सम्मान की जिंदगी जीएं, चिंता का परित्याग करें। किसी पर बोझ न बनें। 30 वर्षीय काव्या वर्षा बचपन से दिव्यांग हैं। चलने फिरने में असमर्थ है। उसकी केवल बाएं हाथ की पहली अंगुली ही काम करती है। वो मोबाइल को चलाती हैं। उन्होंने कभी स्कूल का मुंह भी नहीं देखा। मोबाइल पर केवल एक अंगुली के सहारे कविता लिखने की उनकी कला को आज हर एक व्यक्ति सलाम करता है। बचपन से कविता में रुचि रखने वाली काव्या वर्षा का नाम वर्षा चौधरी है। उनकी एक दिल्ली की दोस्त ने उन्हें काव्या वर्षा नाम देकर उनकी कला को सलाम किया है।

हिमाचल कैबिनेट बैठक: 8200 पदों को भरने की मंजूरी, मुख्यमंत्री आवास योजना में 1300 नए घर बनेंगे, जानें बड़े फैसले

चित्र
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक में विभिन्न विभागों में पदों को भरने समेत कई अन्य बड़े फैसले लिए गए हैं।  हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक सोमवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में विधानसभा में आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों में पदों को भरने के अलावा कई अन्य बड़े फैसले लिए गए हैं। कैबिनेट ने शिक्षा विभाग में पार्ट टाइम मल्टी टास्क वर्करों के 8000 पदों को भरने की मंजूरी दे दी है। शिक्षा विभाग में इन पदों को एसडीएम की अध्यक्षता में गठित कमेटी के माध्यम से भरने की स्वीकृति प्रदान की गई है। साथ ही सरकार ने विभिन्न सरकारी विभागों में करीब 200 पद भरने की भी स्वीकृति प्रदान की है। इसके तहत बीडीओ के पांच पद पदोन्नति आधार पर भरे जाएंगे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 1300 नए घर बनाने की मंजूरी दी गई। विद्यार्थियों को लैपटॉप देने की मंजूरी इसके अलावा बाढ़ और बारिश की वजह से मकान बहने या नुकसान की स्थिति में प्रभावितों को 1.30 लाख रुपये मिलेंगे। ऐसी उम्मी

सरकार ने नियमों में किया बदलाव: हीमोफीलिया मरीजों को अब हर सप्ताह लगेंगे निशुल्क इंजेक्शन

चित्र
 हीमोफीलिया आनुवंशिक बीमारी है। शरीर के बाहर बहता हुआ खून जमता नहीं है। खून को रोकने के लिए इंजेक्शन के माध्यम से क्लॉटिंग फैक्टर 8 और 9 दिया जाता है। यह इंजेक्शन खून को बहने से रोकता है। हिमाचल प्रदेश में अब हीमोफीलिया मरीजों को हर सप्ताह निशुल्क इंजेक्शन लगेगा ताकि खून को बहने से पहले ही रोका जा सके। मरीजों को राहत देने के लिए प्रदेश सरकार ने नियमों में बदलाव किया है। अभी मरीजों को उस समय इंजेक्शन दिया जाता है, जब उसे चोट या दुर्घटना के समय खून बहना शुरू होता था।  प्रदेश सरकार इस पर पांच करोड़ रुपये खर्च करेगी। वर्तमान में 158 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है। जिला कांगड़ा में इस बीमारी के सबसे ज्यादा 38 मरीज हैं। प्रदेश सरकार ने अस्पतालों में इन मरीजों के लिए चार बिस्तर आरक्षित रखने का फैसला भी लिया है। जिला लाहौल स्पीति और किन्नौर को छोड़कर अन्य जिलों में इस बीमारी के मरीज हैं।  यह आनुवंशिक बीमारी है। शरीर के बाहर बहता हुआ खून जमता नहीं है। खून को रोकने के लिए इंजेक्शन के माध्यम से क्लॉटिंग फैक्टर 8 और 9 दिया जाता है। यह इंजेक्शन खून को बहने से रोकता है। इस इंजेक्शन

बाबा बालक नाथ की तपोभूमि शाहतलाई: चैत्र मेलों में रेहड़ी-फड़ी लगाने, ढोल-नगाड़े बजाने पर रहेगी रोक

चित्र
 श्रद्धालुओं के लिए लोकल बसें चलाई जाएंगी। टैक्सी चालक श्रद्धालुओं से मनमाने दाम न वसूलें, इसके लिए तलाई से दियोटसिद्ध और तलाई से बच्छरेटू तक टैक्सी का किराया 15 रुपये प्रति सवारी निर्धारित किया गया है। लंगरों में भोजन बनाने वाले रसोइयों और लंगर संचालकों को चिकित्सीय जांच करवानी होगी। बाबा बालक नाथ की तपोभूमि शाहतलाई में 13 मार्च से 13 अप्रैल तक चैत्र मेले होंगे। इस दौरान रेहड़ी-फड़ी लगाने, ढोल-नगाड़े और माइक के प्रयोग पर पूर्ण रोक रहेगी। भीख मांगने वालों से भी सख्ती से निपटा जाएगा। रविवार को मेलों की तैयारियों पर अतिरिक्त उपायुक्त तोरूल रवीश की अध्यक्षता में बैठक हुई। एसडीएम झंडूता को मेला अधिकारी, कानून व्यवस्था के लिए डीएसपी घुमारवीं को पुलिस मेला अधिकारी और कलोल के नायब तहसीलदार को सहायक मेला अधिकारी नियुक्त किया गया। लोक निर्माण विभाग को 13 मार्च से पहले खस्ताहाल सड़कों की हालत सुधारने के आदेश दिए गए। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि चैत्र मेलों में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 120 पुलिस और गृहरक्षक जवानों की नियुक्ति की जाएगी। पेयजल, बिजली और पार्किंग की उचित व्यवस्था के साथ तीन अत

बल्ह घाटी के भीखम राम और जय वर्धन नायक को बसपा ने जिला सचिव की जिम्मेदारी सौंपी

चित्र
04 मार्च 2022 बहुजन समाज पार्टी, जिला मण्डी के जिलाध्यक्ष रमेश कुमार ने बताया कि बल्ह घाटी के भीखम राम पूर्व प्रधान कसारला पंचायत व जय वर्धन नायक, पूर्व पंच ग्राम पंचायत मलथेहड को जिला सचिव की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई । यह जिम्मेदारी नारायण आजाद प्रदेश अध्यक्ष, प्रेम कुमार हवाल प्रदेश महासचिव  व प्रभारी मंडी लोकसभा क्षेत्र और एडवोकेट नरेंद्र कुमार, प्रभारी जिला मंडी के दिशा निर्देश पर सौंपी गई ।  रमेश कुमार ने जिला मंडी में बसपा के बढ़ते कुनबे के लिए पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के जमीनी प्रयासों की सराहना करते हुए कहा की जनता बदलाव के मूड में आ गई है और बसपा कार्यकर्ता जमीनी स्तर से जुड़कर पार्टी को हिमाचल प्रदेश की सत्ता में स्थापित करने का जोरदार संघर्ष कर रहे हैं प्रेम कुमार हवाल प्रदेश महासचिव ने कहा की भीखम राम और जय वर्धन नायक ने साहब कांशी राम के साथ जुडकर बल्ह घाटी में पार्टी के हाथी निशान वाले झंडे को हमेशा ईमानदारी, कर्मठता, कर्तव्यनिष्ठता और जुझारूपन के साथ हमेशा ऊंचा उठा कर रखा है उन्होंने जिला सचिव बनने पर बधाई देते हुए कहा संगठन के विस्तार से सर्व समाज की भागीदारी

धर्मशाला: स्कूल के मैदान में केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद के हेलिकॉप्टर की आपात लैंडिंग

चित्र
 बिंग हिमाचली न्यूज ब्यूरो धर्मशाला (मुकेश)   धर्मशाला पुलिस मैदान पर हेलिकॉप्टर लैंड होना था, लेकिन खराब मौसम के चलते धुंध के बीच दृश्यता कम होने पर सिगनल टूट गया, जिससे हेलिकॉप्टर धर्मशाला से करीब 10 किलोमीटर दूर खटेहड़ स्थित एक निजी स्कूल के मैदान पर उतारना पड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में धर्मशाला के पास खटेहड़ में एक निजी स्कूल के मैदान पर गुरुवार को एक हेलिकॉप्टर की आपात लैंडिंग करवानी पड़ी। हेलिकॉप्टर में केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल परिवार सहित शिमला से धर्मशाला आ रहे थे। धर्मशाला पुलिस मैदान पर हेलिकॉप्टर लैंड होना था, लेकिन खराब मौसम के चलते धुंध के बीच दृश्यता कम होने पर सिगनल टूट गया, जिससे हेलिकॉप्टर धर्मशाला से करीब 10 किलोमीटर दूर खटेहड़ स्थित एक निजी स्कूल के मैदान पर उतारना पड़ा। जिलाधीश कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि हेलिकॉप्टर से केंद्रीय प्रहलाद पटेल परिवार सहित शिमला से धर्मशाला आ रहे थे। हेलिकाप्टर पुलिस ग्राउंड धर्मशाला में लैंड होना था, लेकिन खराब मौसम के चलते दृश्यता न होने पर हेलिकॉप्टर की खटेहड़ में आपात लैंडिंग करवानी पड़ी। इसके बाद उ