सीएम जयराम ने केंद्रीय मंत्री से की भेंट: हिमाचल के लिए मांगीं 50 एंबुलेंस, 234 आशा कार्यकर्ता

 Updated Thu, 27 Jan 2022 06:19 PM IST बिंग हिमाचली न्यूज ब्यूरो शिमला सुरजीत सिंह 

बिंग हिमाचली न्यूज


मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने केंद्रीय मंत्री से हिमाचल प्रदेश के लिए 50 एंबुलेंस स्वीकृत करने का आग्रह किया। इसके अलावा उन्होंने राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन (एनयूएचएम) के तहत 58 आशा कार्यकर्ताओं और तथा शहरी क्षेत्रों के व्यापक प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल और गुणवत्ता लाने के लिए गैर एनयूएचएम घटक के तहत 176 आशा कार्यकर्ताओं के पद स्वीकृत करने के लिए कहा।

विस्तार

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गुरुवार को नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया से मुलाकात की। इस दौरान सीएम ने हिमाचल प्रदेश के लिए 50 एंबुलेंस स्वीकृत करने का आग्रह किया। इसके अलावा उन्होंने राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन (एनयूएचएम) के तहत 58 आशा कार्यकर्ताओं और तथा शहरी क्षेत्रों के व्यापक प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल और गुणवत्ता लाने के लिए गैर एनयूएचएम घटक के तहत 176 आशा कार्यकर्ताओं के पद स्वीकृत करने के लिए कहा।

सीएम ने राज्य को बल्क ड्रग पार्क प्रदान करने का भी आग्रह किया, ताकि औद्योगिकीकरण को बढ़ावा मिले। इस दौरान वहां मौजूद केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा युवा कार्य एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी राज्य के विभिन्न मुद्दों पर अपने बहुमूल्य सुझाव दिए। मुख्य सचिव राम सुभग सिंंह और प्रधान आवासीय आयुक्त सुशील कुमार सिंगला भी इस अवसर पर उपस्थित थे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कुल्लू: जरी-मलाणा मार्ग पर गाड़ी में हुई मारपीट मामले में 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

हिमाचल के बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका

बल्ह घाटी के प्रेम कुमार हवाल बने बसपा के प्रदेश महासचिव