शिमला: 600 फीट गहरी खाई में गिरी कार, दो युवकों ने मौके पर तोड़ा दम

बिंग हिमाचली न्यूज /सरजीत सिंह शिमला Updated Thu, 27 Jan 2022 04:40 PM IST

सार

कार के करीब 600 फीट गहरी खाई में गिरने से कार में सवार दोनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को इस दुर्घटना की जानकारी दी 


विस्तार

ठियोग उपमंडल के कराना में गौरी नाला के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है। पुलिस ने मामला दर्जकर हादसे के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार कराना के पास यह दर्दनाक हादसा मंगलवार रात दस बजे के आसपास पेश आया।।

कार के करीब 600 फीट गहरी खाई में गिरने से कार में सवार दोनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को इस दुर्घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पहुंची। कार हादसे में जिन युवकों की मौत हुई है, उनमें हिमांशु (28), पुत्र शमी शर्मा, निवासी ग्वास, मनीष (25), पुत्र श्याम लाल, निवासी गवास शामिल हैं।

पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए ठियोग अस्पताल पहुंचाया। हादसे के बाद क्षेत्र में मातम का माहौल है। डीएसपी ठियोग लखविंद्र सिंह ने कहा कार हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है। पोस्टमार्टम कर शवों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस हादसे की छानबीन में जुट गई है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बल्ह घाटी के प्रेम कुमार हवाल बने बसपा के प्रदेश महासचिव

कुल्लू: जरी-मलाणा मार्ग पर गाड़ी में हुई मारपीट मामले में 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

हिमाचल के बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका