सैंज घाटी के शेंशर कोठी मनु ऋषि मन्दिर व आस पास के गांव धर्मिक टूरिज्म मे नहीं जुड़े जल्द ही ज़िला प्रशासन व सरकार से स्थानीय लोग मिलेंगे

बिंग हिमाचली न्यूज ब्यूरो/महेंद्र सिंह पलसरा सैंज  27/01/2029 महेंद्र 


सैंज घाटी के शेंशर कोठी मनु ऋषि मन्दिर व आस पास के गांव धर्मिक टूरिज्म मे नहीं जुड़े जल्द ही ज़िला प्रशासन व सरकार से स्थानीय लोग मिलेंगे 


जिला कुल्लू के अंतर्गत आने वाली सैंज घाटी के शैशर मनु ऋषि मंदिर जिया झरना मनु ऋषि मंदिर से तुंग गांव की 200 पौड़ीया तल्याहरा कोठी के साथ कई सुन्दर जगह है जो कि नेशनल पार्क से भी जाना जाता है।


 अभी भी विकसित भी नहीं हुए पर्यटन स्थल। जिला टूरिज्म द्वारा मनु ऋषि मंदिर शैशर के आस पास के क्षेत्र को धार्मिक टूरिज्म में जुड़ने का प्रयास किया गया था।

बिंग हिमाचली न्यूज़ ब्यूरो महेंद्र सिंह पलसरा

 

वहीं ग्रामीण विजय ठाकुर , बुद्धि सिंह ठाकुर , गिरधारी लाल ठाकुर, निमत राम , प्रेम सिंह, किशोरी लाल, हिरा लाल शर्मा,मालती देवी,खुब राम, राम लाल और होमस्टे मालिक गिरधारी लाल ने कहा है ।

 

जो भी टूरिस्ट घुमने आते हैं मनु ऋषि मंदिर शैशर के आस पास क्षेत्र को पहले पसंद करते हैं और उन्होंने कहा कि मेरे होमस्टे में एक टूरिस्ट ने मनु ऋषि मंदिर में तीन दिन से जानें को कहा है और उस ने मनु ऋषि से प्रार्थना की थी कि मेरे वहां पहुंचते ही बर्फ आनी चाहिए और कुछ समय बाद वहां पहुंचते ही बर्फ हो गई।


 फोटो बिंग हिमाचली न्यूज ब्यूरो

वहीं डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने कहा है कि शैशर मनु ऋषि मंदिर धार्मिक टूरिज्म से जुड़ने की अपील की थी।इसकी रिपोर्ट जिला टूरिज्म 

अधिकारी से मांगी जाएगी 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कुल्लू: जरी-मलाणा मार्ग पर गाड़ी में हुई मारपीट मामले में 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

हिमाचल के बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका

बल्ह घाटी के प्रेम कुमार हवाल बने बसपा के प्रदेश महासचिव