अब Instagram के लिए देने होंगे पैसे? जानें क्या कहती है लिस्टिंग और आपको कितना करना पढ़ सकता है खर्च

 अब Instagram के लिए देने होंगे पैसे? जानें क्या कहती है लिस्टिंग और आपको कितना करना पढ़ सकता है खर्च इंस्टाग्राम (Instagram) अब अपने प्लेटफॉर्म पर सब्सक्रिप्शन की सुविधा ला रहा है. 

इस बात की जानकारी एक रिपोर्ट में सामने आई है. आपको बता दें कि इंस्टाग्राम विशेष कंटेन्ट को पेश करेगा जो सिर्फ क्रिएटर्स के सब्सक्राइबर्स को ही दिखाई देगा. अब मेटा के स्वामित्व वाला फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म आगामी फीचर के व्यापक परीक्षण के लिए है.

भारत में इंस्टाग्राम सब्सक्रिप्शन की ये होगी कीमत-भारत में, इंस्टाग्राम के लिए ऐप स्टोर लिस्टिंग में ‘इंस्टाग्राम सब्सक्रिप्शन’ के लिए 89 रुपये मासिक शुल्क देना होगा. इससे पहले, लिस्टिंग में केवल इन-ऐप खरीदारी के रूप में बैज शामिल थे जिनकी कीमत 89 रुपये से 449 रुपये तक थी. इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी का कहना है कि कि ये प्लेटफ़ॉर्म क्रिएटर्स के लिए ऐसा मॉडल तलाश कर रहा है जो सब्सक्रिप्शन बेस्ड हो. इंस्टाग्राम की ऐप स्टोर लिस्टिंग में अब यूएस में एक नया ‘इंस्टाग्राम सब्सक्रिप्शन’ इन-ऐप खरीदारी विकल्प आ चुका है. आपको बता दें कि लिस्टिंग को 1 नवंबर को अपडेट किया गया था.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बल्ह घाटी के प्रेम कुमार हवाल बने बसपा के प्रदेश महासचिव

कुल्लू: जरी-मलाणा मार्ग पर गाड़ी में हुई मारपीट मामले में 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

हिमाचल के बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका