संदेश

मई, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पेड़ के नीचे बैठे थे युवती सहित 2 युवक, पुलिस ने ली तलाशी तो मिली नशे की खेप

चित्र
  नादौन (बिंग हिमाचली न्यूज ब्यूरो  रमेश कुमार)   थाना क्षेत्र नादौन के तहत गांव कुठियाणा में पुलिस ने गश्त के दौरान 2 युवकों व एक युवती से 2.42 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। एसपी हमीरपुर डाॅ. आकृति शर्मा ने बताया कि थाना के एएसआई संजीव सिंह टीम सहित गश्त पर थे तो ये तीनों एक पेड़ के नीचे बैठे हुए थे तो पुलिस को देखकर तीनों घबरा गए। टीम ने जब शक के आधार पर उनकी तलाशी तो उनके कब्जे से चिट्टा बरामद हुआ। तीनों की पहचान नरेश कुमार पुत्र जय चंद निवासी कुटियाणा, दिनेश पुत्र प्रीतम निवासी गांव सासन और सपना शर्मा निवासी सासन सपड़ोह के रूप में हुई है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। 

शादी के बंधन में बंधने जा रहे गायक इंद्रजीत,आनी की नीना संग लेंगे सात फेरे

चित्र
 कुल्लू जिला की लगवैली के रहने वाले है इंद्रजीत सिंह हिमाचल के प्रसिद्ध लोक गायक इंद्रजीत सिंह अपने 12 वर्षों के प्यार को अब परवान चढ़ाने जा रहे हैं। आनी की नीना के साथ गायक इंद्रजीत सिंह 26 मई को सात फेरे लेकर परिणय सूत्र में बंधने जा रहे हैं। 27 मई को शादी की रिसेप्शन होगी, जिसमें 27 प्रसिद्ध कलाकर आकर अपनी प्रस्तुतियां देंगे और शादी में चार चांद लगाएंगे। वहीं शादी में कई नामी हस्तियों को भी आमंत्रित किया गया है। बहुत से लोगों की इस शादी में आने की उम्मीद है। इंद्रजीत सिंह मूलतः कुल्लू जिला की लगवैली के रहने वाले हैं। इनके पिता नोख राम कुल्लू कोर्ट में स्टाम वैंडर हैं जबकि माता लीला देवी गृहनी है। गायक इंद्रजीत सिंह और आनी निवासी नीना की मुलाकात 12 वर्ष पहले कुल्लू के अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव में हुई थी। पहले दोनों में दोस्ती हुई और थोड़े ही समय में यह दोस्ती प्यार में बदल गई। दोनों एक-दूसरे को अपना दिल दे बैठे और साथ जीने-मरने की कसम खा ली। उस वक्त इंद्रजीत गायकी के क्षेत्र में बिल्कुल नए थे। नीना से मुलाकात के बाद उनकी पहली एलबम रिलीज हुई थी। नीना उस वक्त पढ़ाई कर रही थी। मौजूदा समय

आज की प्रेरणा: हर व्यक्ति का विश्वास उसकी प्रकृति के अनुसार होता है

चित्र
 अज्ञानी तथा श्रद्धा रहित और संशययुक्त पुरुष नष्ट हो जाता है, ऐसे संशयी पुरुष के लिये न यह लोक है, न परलोक और न सुख. व्यक्ति जो चाहे बन सकता है, यदि वह विश्वास के साथ इच्छित वस्तु पर लगातार चिंतन करे. हर व्यक्ति का विश्वास उसकी प्रकृति के अनुसार होता है. किसी और का काम पूर्णता से करने से कहीं अच्छा है कि अपना काम करें, भले ही उसे अपूर्णता से करना पड़े. कर्म योग वास्तव में एक परम रहस्य है. जो कर्म नियमित है और जो आसक्ति, राग या द्वेष से रहित कर्मफल की चाह के बिना किया जाता है, वह सात्विक कहलाता है. जो इस लोक में अपने काम की सफलता की कामना रखते हैं, वे देवताओं का पूजन करें. केवल मन ही किसी का मित्र और शत्रु होता है. जो मनुष्य अपने-आप में ही रमण करने वाला और अपने-आप में ही तृप्त तथा अपने-आप में ही संतुष्ट है, उसके लिए कोई कर्तव्य नहीं है. कर्म में आसक्त हुए अज्ञानीजन जैसे कर्म करते हैं, वैसे ही विद्वान पुरुष अनासक्त होकर लोक कल्याण की इच्छा से कर्म करें. सम्पूर्ण कर्म प्रकृति के गुणों द्वारा किये जाते हैं, अहंकार से मोहित हुआ पुरुष 'मैं कर्ता हूं' ऐसा मान लेता है. अज्ञानी तथा श्रद

हिमाचल के बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका

चित्र
हिमाचल  प्रदेश बेरोजगार चयन सेवा संघ लिमिटेड ने विभिन्न श्रेणियों के (357) पदों को भरने के लिए इच्छुक महिला व पुरुष उम्मीदवारों से 19/05/2022 अंतिम तिथि तक ऑनलाइन माध्यम द्वारा आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं . एजेंसी के उपनिदेशक अश्विनी कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इसमें सिविल सुरक्षा गार्ड , सिक्योरिटी सुपरवाइजर ,सिविल हैडगार्ड, सिविल गनमैन, कंप्यूटर ऑपरेटर, अकाउंटेंट फीमेल, क्लर्क  (जेओए), फॉर्म सेल्स एग्जीक्यूटिव , इंश्योरेंस एडवाइजर  ,ऑफिस कोऑर्डिनेटर फीमेल,  ईएमआई रिकवरी एग्जीक्यूटिव,  ड्राइवर , परिचालक , डिलीवरी एग्जीक्यूटिव, आईटीआई ऑल ट्रेड,  मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव, कार्यालय प्रबंधक, एलआईसी एजेंट,  एरिया सुपरवाइजर,  होटल वेटर मेल, हाउसकीपिंग मेल, बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर, कॉल सेंटर एग्जीक्यूटिव फीमेल,  स्वीपर कम चौकीदार के पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी की गई है. प्रदेश के इच्छुक उम्मीदवार  आवेदन करने के लिए अपना बायोडाटा  साधारण फोन नंबर सहित, आधार कार्ड, पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र, हिमाचली बोनाफाइड ,रोजगार कार्यालय पहचान पत्र,  पैन कार्ड ,एजेंसी के व्हाट्सएप नंबर 62309-065

कुल्लू: जरी-मलाणा मार्ग पर गाड़ी में हुई मारपीट मामले में 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

चित्र
 कुल्लू: जिला कुल्लू की पार्वती घाटी में जरी मलाणा मार्ग पर एक गाड़ी में बैठे हुए लोगों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. मारपीट का आरोप स्थानीय युवकों पर है. झगड़ा किस बात को लेकर  हुआ इसका पता अभी तक नहीं चल पाया है. बहरहाल पुलिस ने कैलाश चन्द जोकि गांव जघुन डाकघर कुहर, तहसील अर्की , जिला सोलन का रहने वाला है, की शिकायत पर चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. शिकायतकर्ता कैलाश चंद ने पुलिस को बताया कि वह बीते दिनों अपने दोस्तों के साथ मलाना से वापस आ रहा था तो उसी दौरान पीछे से एक गाड़ी आई और उस गाड़ी में बैठे लोगों ने उनकी गाड़ी को रोक लिया. उसके बाद युवकों ने अचानक उनके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी. जिसमें उसे व उसके दोस्त को भी चोट आई है. वहीं, इस मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो गया है और लोग भी मारपीट करने वाले आरोपियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं ताकि शांत कुल्लू जिले में दोबारा इस तरह की घटना ना हो सके. ऐसे में मामले की जांच मिलते ही जरी पुलिस चौकी ने भी छानबीन शुरू कर दी और आरोपी युवकों पर मामला दर्ज कर लिया है. एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा

हिमाचल: धर्मशाला में 3.5 तीव्रता का भूकंप, जानमाल का नुकसान नहीं

चित्र
 हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को धर्मशाला और चंबा में भूकंप के झटके महसूस किए गए। चंबा में 7:47 पर भूकंप का झटका लगा। धर्मशाला से 57 किमी उत्तर-पश्चिम में सुबह 07:46 बजे 3.5 तीव्रता का भूकंप आया। धर्मशाला मे महसूस किए गए भूकंप के झटके हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को धर्मशाला और चंबा में भूकंप के झटके महसूस किए गए। चंबा में 7:47 पर भूकंप का झटका लगा। धर्मशाला से 57 किमी उत्तर-पश्चिम में सुबह 07:46 बजे 3.5 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप के झटके लगते ही लोग सहम गए और घरों से सुरक्षित स्थानों की ओर भागे। प्रशासन के मुताबिक कहीं भी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। 

पंडित सुखराम को अंतिम विदाई: सेरी मंच पर दर्शनों के लिए रखा पार्थिव शरीर

चित्र
 बिंग हिमाचली न्यूज ब्यूरो मंडी  सेरी मंच से पंडित सुखराम के पार्थिव शरीर को व्यास नदी किनारे स्थित हनुमान घाट पर ले जाया जाएगा। वहां पर अंतिम संस्कार पूरी धार्मिक परंपराओं के अनुसार होगा। पूर्व केंद्रीय संचार राज्य मंत्री पंडित सुखराम की अंतिम यात्रा उनके नए घर बाड़ी से शुरू हो गई है। रस्मों के बाद उनका पार्थिव शरीर सेरी मंच पर दर्शनों के लिए रखा गया है। पंडित सुखराम के दोनों बेटों, बेटियों और अन्य परिजनों ने घर पर उन्हें अंतिम विदाई दी। छोटे बेटे फिल्म अभिनेता आयुष शर्मा और सलमान खान की बहन अर्पिता भी मंडी पहुंच गएं हैं। आयुष और अर्पिता ने अपने दोनों बच्चों के साथ पंडित सुखराम को नमन कर अंतिम विदाई दी। इसके बाद पंडित सुखराम की पार्थिव देह को प्रशासन की तरफ से तिरंगा झंडा अर्पित किया गया। आयुष और आश्रय ने अपने दादा की अर्थी को कंधा दिया।  सेरी मंच से पंडित सुखराम के पार्थिव शरीर को व्यास नदी किनारे स्थित हनुमान घाट पर ले जाया जाएगा। वहां पर अंतिम संस्कार पूरी धार्मिक परंपराओं के अनुसार होगा। पंडित सुखराम के अंतिम संस्कार के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी थोड़ी देर में मंडी पहुंचे Gr

कुल्लू: वारंट लेकर गई थी पुलिस, आरोपी ने दराट से किया हमला

चित्र
 बिंग हिमाचली न्यूज ब्यूरो मनाली  पर्यटन नगरी मनाली में अदालत के आदेश पर पतलीकूहल थाना से कॉन्स्टेबल भूपेंद्र और मोहन बुधवार दोपहर को उसे गिरफ्तार करने सरसेई पहुंचे, लेकिन गुस्से में आगबबूला आरोपी ने पुलिसकर्मियों पर ही हमला बोल दिया. पुलिस उपाधीक्षक मनाली हेमराज वर्मा ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया  कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में अपराध के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं. जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में वारंट लेकर गए पुलिसकर्मियों पर आरोपी ने दराट से हमला कर दिया, जिससे एक कॉन्स्टेबल को चोटें  आई हैं. वहीं, पुलिस ने भी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बिहार का संजय दास करीब दो दशक से मनाली के सरसेई गांव में रह रहा है. सरसेई में उसकी फास्ट फूड की दुकान है. पत्नी से अनबन के कारण दोनों अलग-अलग रहते हैं. पत्नी के खर्चे के लिए बार-बार समन जारी होने के बाद भी अदालत में पेश नहीं हो रहा था. ऐसे में उपमंडलीय अदालत मनाली ने उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया. अदालत के आदेश पर पतलीकूहल थाना से कॉन्स्टेबल भूपेंद्र और मोहन बुधवार द

बिलासपुर में NH-205 पर कार से चरस की बड़ी खेप बरामद, कुल्लू के 2 व्यक्ति गिरफ्तार

चित्र
  बिलासपुर पुलिस की सदर थाना टीम ने यातायात चैकिंग के दौरान आल्टो कार सवार कुल्लू निवासी दो लोगों सेे चरस पकडऩे में सफलता हासिल की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना सदर के गेट के बाहर एनएच-205 पर पुलिस टीम यातायात चैकिंग कर रही थी। इस दौरान एक आल्टो कार घाघस से बिलासपुर की तरफ आई। पुलिस टीम ने कार को जांच के लिए रोका और कार चालक से गाड़ी के कागजात पेश करने के लिए कहा। इस दौरान कार चालक हड़बड़ा गया। कार चालक के साथ एक और व्यक्ति भी साथ वाली सीट पर बैठा था। पुलिस पूछताछ के दौरान यह व्यक्ति सीट के आगे रखे एक कैरी बैग को अपने पैर से पीछे की तरफ धकेलने लगा तथा काफी घबराया हुआ था। पुलिस के अनुसार जब इस कैरी बैग की तलाशी ली गई तो उसमें 1 किलो 46 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपियों की पहचान कार चालक बुद्धि सिंह (33) निवासी तहसील व थाना बंजार जिला कुल्लू व प्रेम चंद (27) निवासी थाना बंजार जिला कुल्लू के रूप में हुई है। डीएसपी मुख्यालय राज कुमार ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस थाना सदर में एनडी एंड पीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

बीबीएन में 2 सड़क हादसे, कांगड़ा व हमीरपुर के 2 युवकों सहित 3 की मौत

चित्र
  बीबीएन में 2 सड़क हादसों में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 1 घायल हो गया। जानकारी के अनुसार पहला मामला ताज मोहमद पुत्र रोशन दीन निवासी गांव नथू प्लासी डाकघर मंझौली के बयान पर दर्ज किया गया है। उसने बताया कि वह व उसका भाई गुलाम नवी अपने खेतों से घास लाने बेरसन गए थे। जब वे वापस घर आ रहे थे तो उसका भाई उससे आगे बाइक पर जा रहा था। उसने बाइक पर घास की गांठ लोड की थी। जब वे क्रशर के पास पहुंचे तो टिप्पर के चालक ने उसके भाई की बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से गुलाम नवी बाइक सहित नीचे गिर गया और टिप्पर के बाईं साइड के टायर गुलाम नवी के सिर व बाजुओं पर चढ़ गए। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दूसरे मामले में बद्दी के तहत हररायपुर में कार व बाइक की टक्कर में बाइक सवार 2 युवकों की मौत हो गई जबकि कार चालक घायल हो गया। जानकारी के अनुसार 2 युवक बाइक पर बद्दी से नालागढ़ की तरफ आ रहे थे। कार चालक नालागढ़ से बद्दी की तरफ तेज रफ्तार से जा रहा था। इस हादसे में बाइक सवार रोहित ठाकुर (26) पुत्र जगरूप सिंह गांव नारी घाटी बिलवां तहसील जसवां जिला कांगड़ा व आदित्य धीमान (24) पुत्र रमेश चंद गांव खोहर डाकघर मझ

पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम का निधन, दिल्ली एम्स में थे भर्ती

चित्र
  पंडित सुखराम शर्मा  को चार मई को मनाली में ब्रेन स्ट्रोक हुआ था, जिसके बाद उन्हें मंडी में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। एम्स में बेहतर इलाज के लिए वहां से उन्हें शनिवार को दिल्ली लाया गया। उन्हें दिल्ली भेजने के लिए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सात मई को सरकारी हैलीकॉप्टर उपलब्ध कराया था। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुख राम का निधन हो गया। उनके पोते ने यह जानकारी दी। वे 94 साल के थे। सुखराम को सात मई को नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था। पोस्ट में यह नहीं बताया गया कि उनका निधन कब हुआ। शर्मा ने साथ ही उनके साथ अपने बचपन की तस्वीर भी पोस्ट की। सुखराम के पोते आश्रय शर्मा ने मंगलवार देर रात फेसबुक पर पोस्ट किया, ''अलविदा दादाजी, अभी नहीं बजेगी फोन की घंटी।'' शर्मा को चार मई को मनाली में ब्रेन स्ट्रोक हुआ था, जिसके बाद उन्हें मंडी में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। एम्स में बेहतर इलाज के लिए वहां से उन्हें शनिवार को दिल्ली लाया गया। उन्हें दिल्ली भेजने के लिए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत

सरकाघाट के बल्दवाड़ा में सोमवार को ओलावृष्टि के साथ झमाझम बारिश हुई ,लोगो के चेहरे पर ख़ुशी की लहर

चित्र
 बिंग हिमाचली न्यूज ब्यूरो बल्दवाड़ा सरकाघाट के बल्दवाड़ा में सोमवार को ओलावृष्टि के साथ झमाझम बारिश हुई। दोपहर 1बजे के बाद आसमान में बादल छाये रहे। साम चार बजे के बाद बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। बारिश के बाद बलद्वारा की तस्वीरे  अगर बात की हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर ,मंडी बिलासपुर, ऊना की गेहूँ की फसल की कटाई हो चुकी है और गत दिनों में गर्मी बढ़ रही थी जिससे लोगो को गर्मी से राहत मिली है और अगर बात की जाए ऊपरी  जिलों की शिमला, रोहडू, किन्नौर, कुल्लू, लाहुल स्पीति चम्बा की किसानों की फसलों को ओलावृष्टि से भारी नुक्सान भी हुआ है  मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने आज प्रदेश के मध्य और उच्च पर्वतीय आठ जिलों में बारिश की संभावना जताई है। मैदानी जिलों में सोमवार को मौसम साफ रहा। 10 मई से पूरे प्रदेश में मौसम साफ बना रहने का पूर्वानुमान है। ऊना में अधिकतम तापमान 39.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।

हिमाचल पुलिस भर्ती प्रश्नपत्र लीक मामला: खाकी पहनने के लिए जमीन के बदले रिश्तेदार से लिए थे आठ लाख

चित्र
 बिंग हिमाचली न्यूज ब्यूरो  पुलिस की ओर से पकड़े गए आरोपियों में एक अभ्यर्थी निर्धन परिवार से संबंध रखता है। अभ्यर्थी के पास प्रश्नपत्र हासिल करने के लिए पैसे नहीं थे। उसने अपने एक रिश्तेदार से जमीन के बदले आठ लाख रुपये लिए थे।   पुलिस भर्ती प्रश्नपत्र लीक मामले में नए-नए खुलासे हो रहे हैं। खाकी पहनने की चाहत में एक आरोपी ने जमीन के बदले अपने रिश्तेदार से आठ लाख रुपये लिए थे। यह राशि आरोपी ने उस व्यक्ति को दी थी, जिसने उसे पुलिस भर्ती परीक्षा का प्रश्नपत्र मुहैया करवाया था। मामले में पकड़े गए दो अन्य आरोपी भी निर्धन परिवार से संबंध रखते हैं।  कांगड़ा पुलिस ने कांस्टेबल भर्ती के पेपर लीक मामले में चार युवकों को गिरफ्तार किया है। इनमें तीन आरोपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा के अभ्यर्थी थे। एक आरोपी अभ्यर्थी एक अन्य व्यक्ति के बीच संपर्क करवाने के लिए बीच की कड़ी बना था। बताया जा रहा है कि पुलिस की ओर से पकड़े गए तीन आरोपियों में एक अभ्यर्थी निर्धन परिवार से संबंध रखता है। अभ्यर्थी के पास प्रश्नपत्र हासिल करने के लिए पैसे नहीं थे। उसने अपने एक रिश्तेदार से जमीन के बदले आठ लाख रुपये

हिमाचल के युवाओं के लिए नौकरी पाने का बेहद सुनहरा अवसर

चित्र
 हिमाचल के युवाओं के लिए नौकरी पाने का बेहद सुनहरा मौका मिलने जा रहा है. प्रदेश की प्लेसमेंट/रिक्रूटमेंट एजेंसी        एचपीयूएसएससए  संगठन ने विभिन्न श्रेणियों के (357) पदों को भरने के लिए इच्छुक महिला व पुरुष उम्मीदवारों से  अंतिम तिथि 19 मई 2022 तक ऑनलाइन माध्यम द्वारा आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं.  एजेंसी के प्लेसमेंट अधिकारी (एचआर) तुषार कुरील व निदेशक विनीत शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि, इसमें सिविल सुरक्षा गार्ड ,ऑफिस क्लर्क, कार्यालय सहायक, सिविल हैडगार्ड, ड्राइवर, सिविल गनमैन, टीम मैनेजर,  बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर,  टेलीकॉलर फीमेल, अकाउंटेंट फीमेल ,ऑफिस कोऑर्डिनेटर,  बैक ऑफिस एसोसिएट , आईटीआई ट्रेड   पासआउट ऑल  ,एक्स सर्विसमैन सिक्योरिटी सुपरवाइजर, सिक्योरिटी ऑफिसर (एसओ) , इंश्योरेंस एडवाइजर, एलआईसी एजेंट, प्लेसमेंट अधिकारी एजेंट, फॉर्म सेल्स एग्जीक्यूटिव , अकाउंट बिलिंग वर्कर, अकाउंटेंट फीमेल, रिसेप्शनिस्ट फीमेल, सर्विस एडवाइजर, शोरूम सेल्स कंसलटेंट, होटल वेटर  मेल,     रूमब्वॉय  मेल ,हाउसकीपर मेल , सीनियर ट्रेनिंग ऑफिसर, सर्विस मैनेजर ,एरिया सुपरवाइजर,      ईएमआई रिकवर

शिमला जिले में बड़ा सड़क हादसा: गहरी खाई में गिरी गाड़ी, एक ही गांव के चार लोगों की मौत

चित्र
  हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रोहड़ू में एक सड़क हादसे में एक ही गांव के चार लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात  रोहड़ू क्षेत्र के गांव छुपाडी के साथ एक गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में गाड़ी में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान देविंदर देवेंद्र अत्री(48) पुत्र नोखराम, त्रिलोक राक्टा(35) पुत्र स्वगीय कलम सिंह, आशीष(28) पुत्र स्वर्गीय हुमा नंद और कुलदीप (35)पुत्र स्वर्गीय अर्ग सिंह गांव भोलाड़ जुब्बल के रूप में हुई है। मृतक एक ही गांव के रहने वाले थे। हादसे के दौरान सभी गांव समोली में शादी समारोह से अपने घर लौट रहे थे। हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस छानबीन कर रही है। उधर, लाहौल-स्पीति जिले में थोलंग के पास तोजिंग नाला में एक इनोवा गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई है। पुलिस कंट्रोल रूम सूचना मिलते ही टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। 

कुल्लू में अंधड़ से गिरे पेड़ की चपेट में आई महिला की मौत, व्यक्ति घायल, बिजली गिरने से दो युवक झुलसे

चित्र
 बिंग हिमाचली न्यूज ब्यूरो कुल्लू  हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की काइस धार में अंधड़ से गिरे पेड़ की चपेट में आई एक महिला की मौत हो गई है जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। वहीं जिला कुल्लू की खराहल के काइस के लारी गांव में आसमानी बिजली गिरने से दो युवक झुलस गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए कुल्लू अस्पताल में दाखिल किया गया है। मंगलवार को मनाली और लाहौल-स्पीति की ऊंची चोटियों पर बर्फ के फाहे गिरने और बारिश होने से निचले इलाकों में तापमान लुढ़क गया है। इस कारण घाटी शीतलहर बढ़ गई है। पर्यटन नगरी मनाली सहित ऊझी घाटी में मंगलवार दोपहर को हुई बारिश ने किसानों और बागवानों की भूमि को तर कर दिया है। बारिश होने से सूखे की मार झेल रहे किसानों और बागवानों को राहत मिली है। दोपहर दो बजे के बाद पर्यटन नगरी में जमकर बारिश हुई। उधर, घाटी की ऊंची चोटियों रोहतांग दर्रा, सेवन सिस्टर पीक, मनाली पीक, हामटा पीक, मकरवे, शिकरवे, बारालाचा दर्रा, तंगलंगला आदि में बर्फ के फाहे गिरने की सूचना है। लाहौल-स्पीति प्रशासन ने घाटी में हो रही बारिश को देखते हुए यात्रियों से सतर्कता बरतने की अपील है। जिलाधीश नीरज कुमार ने एडवाइजर

क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में मिलेगी अब ठंडे पानी की सुविधा कार सेवा संस्था द्वारा लगाया गया वाटर कूलर

चित्र
सराहनीय कार्य  (कुल्लू )कार सेवा दल संस्था द्वारा क्षेत्रीय हॉस्पिटल कुल्लू मे मरीज़ो और तमीनदारों के लिए ठंडे पानी के 150 लीटर का ऑटोमेटिक वाटर कूलर लगाया गया। ग्रामीण क्षेत्रों के दूरदराज इलाके से अस्पताल मे इलाज के लिए पहुंचे मरीजों को तमीदारो को गर्मियों के मौसम में ठंडे पानी की सुविधा मिल सके कार सेवा दल संस्था द्वारा इस वर्ष कुल्लू में कई चिन्हित की गई जगहों पर ठंडे पानी के वाटर कूलर लगाने का लक्ष्य है फोटो कार सेवा दल कुल्लू  ऐसे नेक कार्य के लिए जिला कुल्लू के लोगों का भरपूर सहयोग मिलता है आज के इस नेक कार्य में संस्था के अजीबन सदस्य डॉक्टर कुलदीप सूद का पूरा सहयोग मिला कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहे कार सेवा दल संस्था के अध्यक्ष मनदीप सिंह,सेक्रेटरी अमित शर्मा ,सदस्य दूनी चंद ,नैना शर्मा शाशी, अलका मौजूद रहे

खुशखबरी सरकारी नौकरी: ग्रामीण डाक सेवक और ब्रांच पोस्टमास्टर के भरे जाएंगे 38,926 पद, आवेदन प्रक्रिया शुरू

चित्र
 बिंग हिमाचली न्यूज ब्यूरो हमीरपुर भारतीय डाक में ब्रांच पोस्टमास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर और डाक सेवक के 38,926 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। ब्रांच पोस्टमास्टर पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 12 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। हिमाचल प्रदेश में 1,007 पद भरे जाएंगे।  भारतीय डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक सहित 38,926 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। अभ्यर्थी इन पदों के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर पांच जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिसूचना के अनुसार इस प्रक्रिया में भारतीय डाक में ब्रांच पोस्टमास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर और डाक सेवक के 38,926 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। ब्रांच पोस्टमास्टर पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 12 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। जबकि अन्य पदों के लिए उम्मीदवारों को 10 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा।  भारतीय डाक विभाग ने इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित की है। सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है। इसके अला

पांगी के थांदल गांव में भीषण अग्निकांड, 2 आशियाने जलकर राख

चित्र
 बिंग हिमाचली न्यूज ब्यूरो चम्बा चम्बा जिले के जनजातीय क्षेत्र पांगी की पुर्थी पंचायत के थांदल गांव में आग से 2 मकान जलकर राख हो गए। इसके अलावा 2 अन्य मकानों को भी नुक्सान हुआ है। इस घटना से लाखों रुपए का नुक्सान हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना में 4 परिवार प्रभावित हुए हैं। जानकारी ग्राम पंचायत पुर्थी के थांदल गांव में सोमवार को करीब 12 बजे अचानक इन पुश्तैनी घरों में आग लग गई। लपटें बाहर निकलीं तो पूरे गांव में शोर मच गया। ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन उसके बावजूद भी उन्हें सफलता नहीं मिली। देखते ही देखते 4 परिवारों के पुश्तैनी घर जलकर राख हो गए। हालांकि 2 परिवारों के घरों को ज्यादा नुक्सान नहीं हुआ है। इस घटना में उद्धव राम, खेम सिंह, काशी राम, हेमराज व रामनाथ प्रभावित हुए है बता दें कि पांगी घाटी में आज तक अग्निशमन केंद्र नहीं खुला है, जिसके कारण कई गरीब परिवारों के आशियाने जलकर राख हो जाते हैं। नेताओं ने पांगी घाटी में अग्निशमन केंद्र खोलने के आश्वासन तो बहुत दिए हैं लेकिन अभी तक पांगी में अग्निशमन केंद्र नहीं खुल पाया है। उधर, एसडीएम पांगी

कुल्लू पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नाकाबंदी के दौरान युवक से पकड़ी 6 किलो से ज्यादा चरस

चित्र
  आनी में पुलिस ने नशा तस्कर को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने यहां नाकाबंदी दौरान 6 किलो 24 ग्राम चरस के साथ व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एएसपी सागर चंद ने बताया कि कुटवा गांव में नाकाबंदी दौरान एक व्यक्ति को तालाशी के लिए रोका गया जिसके बाद उससे चरस की खेप बरामद की है। पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान कुटवा के ही रहने वाले राज कुमार के रूप में हुई है। एसपी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार किया है और उससे पुछताछ की जा रही है।

मौसम की मार: हिमाचल के कुल्लू में सूखे सेब के 35,000 पौधे

चित्र
 बिंग हिमाचली न्यूज ब्यूरो कुल्लू  बेबू राम हिमाचल  प्रदेश के कुल्लू जिले के बागवानों पर गर्म मौसम की भारी मार पड़ने लगी है। कुल्लू जिले में तापमान चढ़ने के चलते बागवानों के 35,000 सेब के पौधे सूख गए। इससे बागवानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। लाखों रुपये खर्च कर बागवानों ने बगीचों में नई पौध तैयार की थी। पारा चढ़ने के कारण बगीचों में नमी न रहने से एक से तीन साल तक के सेब के पौधे सूख गए।  जिले में बागवानी विभाग की अप्रैल की रिपोर्ट में सेब के हजारों पौधे सूखने का खुलासा हुआ है। विभाग के पास सेब के पौधों के मुरझाने की शिकायतें आ रही थीं। इसके बाद विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों ने बगीचों में जाकर रिपोर्ट तैयार की। इसमें पता चला कि एक से तीन साल के पौधे सूख गए हैं। बागवानों ने 100 से 300 रुपये प्रति पौधे की खरीद विभाग और निजी नर्सरियों से की थी। बागवान जगदीश ठाकुर, दुनी चंद, हीरा लाल, लीला प्रसाद, जगदीश कुमार तथा लाल चंद ठाकुर ने बताया कि इस साल सर्दी में लगाए पौधों के साथ दो सेे तीन साल पुराने पौधों पर सूखे का असर पड़ा है। सबसे पहले पौधों की पत्तियां सूख रही हैं। इसके बाद टहनी और बाद

प्रदेश के मंडी जिले से मानवता को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है।

चित्र
 मंडी के जोनल अस्पताल के शौचालय में नवजात शिशु का शव मिलने से हड़कंप मच गया। घटना की पुष्टि एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने की है। पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है। बिंग हिमाचली न्यूज हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से मानवता को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है। जोनल अस्पताल के शौचालय में पानी के डब्बे में एक नवजात शिशु का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची है। मामले की जांच की जा रही है। घटना की पुष्टि एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने की है। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर भेज दी गई है अभी मामले की जांच चल रही है। सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। बता दें कि जोनल अस्पताल मंडी में पालना केंद्र भी है। जहां अनचाहे नवजात को छोड़ा जा सकता है और उसे निसंतान दंपती गोद ले सकते हैं। पालना केंद्र खुला होने के बावजूद किसी ने शौचालय में नवजात को डिब्बे में मौत के घाट उतारकर घिनौना काम किया है।