आप भी जानें आज का राशिफल पंडित संजय जी के साथ
बिंग हिमाचली न्यूज/पंडित संजय जी जिला बिलासपुर 1फरबरी 2022 शास्त्रों की बात पंडित संजय शर्मा बिलासपुर मेष- लव लाइफ के मामले में आज का दिन बहुत अच्छा रहेगा, दबे अरमान पूरे होंगे। खुद को अपने पार्टनर के बेहद करीब पाएंगे। लव लाइफ में रोमांस की गर्माहट बरकरार रहेगी। सिंगल के लिए समय अनुकूल है। वृष- रिश्ते में प्यार और रोमांस बना रहेगा, साथी अकेले में दिल की बात सांझा करेंगे। साथ में हैप्पी मोमेंट्स का भरपूर आनंद लेंगे। सिंगल का आज किसी अजनबी पर दिल आ सकता है। मिथुन- लव लाइफ में आज कोई समस्या आ सकती है, किसी तीसरे से इसको अवगत न कराएं वरना मुसीबत हो सकती है। सिंगल किसी के नकरात्मक विचारों से दूर रहें, आपका अच्छा समय जल्द आने वाला है। कर्क- लव लाइफ आज हसीन दिख रही है। साथी लॉन्ग ड्राइव का सरप्राईज देकर आपको खुश करेंगे। रिश्तें में फ्रेशनेस आएगी। सिंगल की सूनी जिंदगी में बहारें आएंगी। सिंह- एक्स की वजह से आज आप दोनों में दरार आ सकती है। रिश्ते में प्यार और विश्वास को बनाए रखें। कुवारों को आज अपना खोया इश्क मिलने के योग हैं, दिन खुशियों से भरा रहेगा। क...