संदेश

जनवरी, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आप भी जानें आज का राशिफल पंडित संजय जी के साथ

चित्र
 बिंग हिमाचली न्यूज/पंडित संजय जी जिला बिलासपुर 1फरबरी 2022 शास्त्रों की बात पंडित संजय शर्मा बिलासपुर मेष-  लव लाइफ के मामले में आज का दिन बहुत अच्छा रहेगा, दबे अरमान पूरे होंगे। खुद को अपने पार्टनर के बेहद करीब पाएंगे। लव लाइफ में रोमांस की गर्माहट बरकरार रहेगी। सिंगल के लिए समय अनुकूल है। वृष-  रिश्ते में प्यार और रोमांस बना रहेगा, साथी अकेले में दिल की बात सांझा करेंगे। साथ में हैप्पी मोमेंट्स का भरपूर आनंद लेंगे। सिंगल का आज किसी अजनबी पर दिल आ सकता है।   मिथुन-  लव लाइफ में आज कोई समस्या आ सकती है, किसी तीसरे से इसको अवगत न कराएं वरना मुसीबत हो सकती है। सिंगल किसी के नकरात्मक विचारों से दूर रहें, आपका अच्छा समय जल्द आने वाला है। कर्क-  लव लाइफ आज हसीन दिख रही है। साथी लॉन्ग ड्राइव का सरप्राईज देकर आपको खुश करेंगे। रिश्तें में फ्रेशनेस आएगी। सिंगल की सूनी जिंदगी में बहारें आएंगी। सिंह-  एक्स की वजह से आज आप दोनों में दरार आ सकती है। रिश्ते में प्यार और विश्वास को बनाए रखें। कुवारों को आज अपना खोया इश्क मिलने के योग हैं, दिन खुशियों से भरा रहेगा। कन्या-  पार्टनर आपको जादू की झप्पी

हिमाचल कैबिनेट का बड़ा फैसला: अब सभी मेडिकल कॉलेजों और बड़े अस्पतालों में आधे दाम पर होंगे मरीजों के टेस्ट

चित्र
 बिंग हिमाचली न्यूज ब्यूरो शिमला/सुरजीत सिंह  स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को छोड़कर अन्य मेडिकल कॉलेजों, जोनल अस्पतालों, सिविल अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में यह प्रयोगशाला स्थापित होगी। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से यह कंपनी मरीजों के सैंपल उठाएगी, उनकी जांच नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराएगी। हिमाचल प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों, जोनल और सिविल अस्पतालों में अब मैसर्ज कृष्णा डायग्नोस्टिक प्राइवेट लिमिटेड पुणे आधी दरों पर मरीजों के टेस्ट करेगी। 56 टेस्ट निशुल्क होंगे। स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों को सहूलियत देने के लिए कंपनी से आवेदन मांगे थे। इसमें यह कंपनी एल वन आई है। करीब 9 साल से प्रदेश के 24 स्वास्थ्य संस्थानों में मरीजों के टेस्ट करने वाली एसआरएल लैब टेंडर से बाहर हो गई है। सोमवार को आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक में इसे मंजूरी दे दी गई है। यह कंपनी 236 टेस्ट करेगी। इनमें 40 से 50 फीसदी तक की छूट रहेगी।   स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को छोड़कर अन्य मेडिकल कॉलेजों, जोनल अस्पतालों, सिविल अस्प

लाहौल: शिंकुला में सुरंग बनाने की कवायद तेज, चीफ इंजीनियर ने किया दौरा

चित्र
 बिंग हिमाचली न्यूज ब्यूरो लाहौल स्पीति  Updated Mon, 31 Jan 2022 05:56 PM IST सीमा सड़क संगठन की योजक परियोजना के चीफ इंजीनियर जितेंद्र प्रसाद ने सोमवार को अन्य अधिकारियों के साथ लाहौल का दौरा किया। उन्होंने कहा कि लाहौल के लोगों को जल्द ही जंस्कर के लिए शिंकुला दर्रे में सुरंग की सौगात मिलने वाली है। यह सुरंग सामरिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण होगी। बताया कि लेह मार्ग पर सभी टनलों का निर्माण योजक सीमा सड़क संगठन की योजक परियोजना के चीफ इंजीनियर जितेंद्र प्रसाद ने सोमवार को अन्य अधिकारियों के साथ लाहौल का दौरा किया। उन्होंने कहा कि लाहौल के लोगों को जल्द ही जंस्कर के लिए शिंकुला दर्रे में सुरंग की सौगात मिलने वाली है। यह सुरंग सामरिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण होगी। बताया कि लेह मार्ग पर सभी टनलों का निर्माण योजक परियोजना ही करेंगी। अटल टनल के बाद अब शिंकुला दर्रे पर चार से पांच किलोमीटर लंबी सुरंग बनाने की कवायद तेज हो गई है। इसे लेकर सीमा सड़क संगठन की योजक परियोजना के चीफ इंजीनियर जितेंद्र प्रसाद ने सोमवार को अन्य अधिकारियों के साथ लाहौल का दौरा किया। उन्होंने कहा कि लाहौल के लोगों को जल्

सिरमौर: बाबा इकबाल सिंह पंचतत्व में विलीन, सैकड़ों लोगों ने नम आंखों से दी विदाई

चित्र
बिंग हिमाचली न्यूज ब्यूरो राजगढ़ (सिरमौर)  Updated Sun, 30 Jan 2022 06:59 PM IST मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की ओर से उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम ने पार्थिव शरीर पर पुष्प माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी। बाबा का अंतिम संस्कार गुरुद्वारा से थोड़ा आगे एक खुले स्थान पर किया गया, जिसे अब स्मारक के रूप में विकसित किया जाएगा। शिरोमणि पंथ रतन एवं पद्मश्री बाबा इकबाल सिंह रविवार को पंचतत्व में विलीन हो गए। उनका अंतिम संस्कार दोपहर 2:30 बजे बडू़ साहिब में किया गया। हिमाचल, पंजाब और दिल्ली से पहुंचे सैकड़ों लोगों ने अंतिम संस्कार में शामिल होकर उन्हें नम आंखों से अंतिम विदाई दी।  कलगीधर ट्रस्ट के प्रमुख सदस्य व सेवादार जगजीत सिंह काकावीर, डॉ. देवेंद्र सिंह और बाबा की प्रमुख सेविका चरणजीत कौर ने उन्हें मुखाग्नि दी। एक मशाल को प्रमुख सेविका चरणजीत कौर ने और दूसरी मशाल को काकावीर व डॉ. देवेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से थामा हुआ था। पार्थिव शरीर की परिक्रमा में सेविका चरणजीत कौर ही आगे थीं। इस मौके पर ड्रोन और हेलिकाप्टर से फूल भी बरसाए गए। 

कुल्लू में विस्फोट मामला: जांच के लिए पहुंचीं केंद्रीय जांच एजेंसियां, 20 लोगों से की पूछताछ

चित्र
 बिंग हिमाचली न्यूज ब्यूरो Updated  Sun, 31 Jan 2022 07:41 AM IST जरी में शुक्रवार रात एक खड़ी टैक्सी कार (एचपी-01 के-2185) में विस्फोट से जोरदार धमाका हुआ था। धमाके की आवाज घटनास्थल से पांच किलोमीटर दूर तक सुनाई दी थी, जिससे लोग सहम गए थे। बिंग हिमाचली न्यूज ब्यूरो /अमित नाग जरी में शुक्रवार रात को एक खड़ी टैक्सी (एचपी-01 के-2185) में विस्फोट के मामले की जांच के लिए केंद्रीय एजेंसियां पार्वती घाटी पहुंच चुकी हैं। रविवार को एनआईए के साथ एनएसजी, आईबी के अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा कर साक्ष्य जुटाए हैं। सभी जांच एजेंसियों में तीन से चार अधिकारी शामिल हैं।  जरी में शुक्रवार रात को एक खड़ी टैक्सी (एचपी-01 के-2185) में विस्फोट के मामले की जांच के लिए केंद्रीय एजेंसियां पार्वती घाटी पहुंच चुकी हैं। रविवार को एनआईए के साथ एनएसजी, आईबी के अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा कर साक्ष्य जुटाए हैं। सभी जांच एजेंसियों में तीन से चार अधिकारी शामिल हैं। 

कुल्लू: करशैईगाड़ पंचायत के गांव में इमारत में लगी आग, दुकान समेत 15 कमरे जलकर हुए राख

चित्र
  कुल्लू: करशैईगाड़ पंचायत के गांव में इमारत में लगी आग, दुकान समेत 15 कमरे जलकर हुए राख पंचायत की प्रधान शारदा देवी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि इमारत में सो रहे चौकीदार को ग्रामीणों ने जैसे-तैसे बचाया। उन्होंने बताया कि मकान काष्ठकुनी शैली में बनाया गया था। कुल्लू जिला में करशैईगाड़ पंचायत के एक गांव चलात्थर स्थित एक इमारत में शनिवार रात अचानक से आग लग गई, जिससे दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया है। पंचायत की प्रधान शारदा देवी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि इमारत में सो रहे चौकीदार को ग्रामीणों ने जैसे-तैसे बचाया। उन्होंने बताया कि मकान काष्ठकुनी शैली में बनाया गया था। पंचायत की प्रधान ने बताया कि शनिवार रात मकान में अचानक से आग लग गई। मुहल्ले के लोगों ने जब लपटें उठते देखीं तो उन्होंने शोर मचाया और आग बुझाने का प्रयास करने लगे। इस बीच आस-पड़ोस के गांवों के लोग भी पहुंच गए। मकान में सो रहे चौकीदार को तो ग्रामीणों ने बचा लिया लेकिन ढाई मंजिल के मकान के 15 कमरे जलकर पूरी तरह राख हो गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मणिकर्ण: जरी में हुआ जोरदार धमाका, पांच किमी तक सुनी गई आवाज, मचा हड़कंप

चित्र
बिंग हिमाचली न्यूज ब्यूरो  Updated Sat, 29 Jan 2022 12:34 PM IST विस्फोट किस वजह से हुआ इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। विस्फोट की गंभीरता को देखते हुए मंडी से फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है। कुल्लू जिले की मणिकर्ण घाटी के जरी पुलिस चौकी में शुक्रवार रात को एक गाड़ी में जोरदार धमाका हुआ है। धमाका इतने जोर का था कि इसकी आवाज घाटी के दो किलोमीटर क्षेत्र तक सुनी गई। सूचना के बाद एएसपी कुल्लू सागर चंद और डीएसपी मोहन रावत कुल्लू रात दो बजे मौके पर पहुंचे और पूरे क्षेत्र को सील कर दिया। विस्फोट किस वजह से हुआ इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। विस्फोट की गंभीरता को देखते हुए मंडी से फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है। बताया जा रहा कि विस्फोट में एक टैक्सी कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। जिस जगह धमाका हुआ है वहां पर एक गड्ढा भी बन गया है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि धमाका किसी विस्फोटक पदार्थ से हुआ है। धमाके से पूरी मणिकर्ण घाटी में हड़कंप मच गया है। एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

हुनर: बचपन में रहा पेंटिंग का शौक अब बन गया रोजगार का जरिया

चित्र
जिला लाहौल स्पीति : पवन शर्मा अब तक स्कॉटलैंड में पांच तस्वीरें भेज चुके हैं। उन्हें 3500 से 9000 रुपये तक प्रति तस्वीर कीमत मिली है। पवन शर्मा ने कहा कि उनके बचपन की शौक ने उन्हें यहां तक पहुंचाया है। बिंग हिमाचली न्यूज दिल से कुछ कर दिखाने का जज्बा हो तो इंसान बिना गुरु के भी हर कला में अपनी महारथ हासिल कर ही लेता है। जनजातीय क्षेत्र लाहौल में किसान के बेटे ने इसे सच कर दिखाया है। इसकी बनाई गई तस्वीरें देश समेत स्कॉटलैंड तक जा चुकी हैं। बचपन के शौक ने बिना गुरु के ही इस युवा को कला के क्षेत्र में जादूगर बना दिया है। यह आदमी की हूबहू शक्ल कैनवास पर उकेर देता है। लाहौल घाटी के गोहरमा गांव के युवा पवन शर्मा (अभिमन्यु) की बचपन से ही कला के क्षेत्र में दिलचस्पी रही है। यह केदारनाथ मंदिर, महात्मा बुद्ध, शिव से लेकर गणेश भगवान सहित कई साधु संतों और लाहौल के छत्रपति देवता राजा घेपन की कई आकर्षक तस्वीरें बना चुके हैं। इस युवा को सोलतग और टी-शर्ट पेंटिंग के साथ टेटू बनाने में महारत हासिल है। साल 2012 में युवा ने आर्ट लाइन में कॅरिअर की शुरुआत की। अब विदेशों से भी कुछ चुनिंदा पेंटिंग की डिमांड

कोरोना अपडेट हिमाचल प्रदेश 27/01/2020

चित्र
  कोरोना: हिमाचल में नौ संक्रमितों की मौत, 1843 और पॉजिटिव, ओमिक्रॉन वैरिएंट के 10 नए मामले बिंग हिमाचली न्यूज ब्यूरो सुरजीत शिमला सिंह शिमला प्रदेश में कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या 9752 है। अब तक प्रदेश में कुल 267577 लोग पॉजिटिव हो चुके हैं। इनमें से 253840 ठीक हो गए हैं। 3961 की मौत हुई है। बीते 24 घंटों में 2417 मरीज ठीक हुए और इस दौरान कोरोना की जांच के लिए 11834 लोगों के सैंपल लिए गए। हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को नौ और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई है। इनमें से बिलासपुर में 85 वर्षीय बुजुर्ग महिला, हमीरपुर में 90 वर्षीय महिला, कांगड़ा में 80 वर्षीय महिला के अतिरिक्त 55, 90, 74 वर्षीय व्यक्ति , मंडी में 80 व 84 वर्षीय महिला के अलावा 35 वर्षीय पुरुष ने दम तोड़ा है। वहीं, कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट के 10 नए मामले आए हैं। इनमें एक मामला मंडी और नौ कांगड़ा जिले से आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में अब तक ओमिक्रॉन वैरिएंट के कुल 25 मामले आ चुके हैं। स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने ओमिक्रॉन के नए मामलों की पुष्टि की है। प्रदेश सरकार नए वैरिएंट को लेकर अलर्ट है। उधर, प्रदेश में

सैंज घाटी के शेंशर कोठी मनु ऋषि मन्दिर व आस पास के गांव धर्मिक टूरिज्म मे नहीं जुड़े जल्द ही ज़िला प्रशासन व सरकार से स्थानीय लोग मिलेंगे

चित्र
बिंग हिमाचली न्यूज ब्यूरो/महेंद्र सिंह पलसरा सैंज  27/01/2029 महेंद्र  सैंज घाटी के शेंशर कोठी मनु ऋषि मन्दिर व आस पास के गांव धर्मिक टूरिज्म मे नहीं जुड़े जल्द ही ज़िला प्रशासन व सरकार से स्थानीय लोग मिलेंगे  जिला कुल्लू के अंतर्गत आने वाली सैंज घाटी के शैशर मनु ऋषि मंदिर जिया झरना मनु ऋषि मंदिर से तुंग गांव की 200 पौड़ीया तल्याहरा कोठी के साथ कई सुन्दर जगह है जो कि नेशनल पार्क से भी जाना जाता है।  अभी भी विकसित भी नहीं हुए पर्यटन स्थल। जिला टूरिज्म द्वारा मनु ऋषि मंदिर शैशर के आस पास के क्षेत्र को धार्मिक टूरिज्म में जुड़ने का प्रयास किया गया था। बिंग हिमाचली न्यूज़ ब्यूरो महेंद्र सिंह पलसरा   वहीं ग्रामीण विजय ठाकुर , बुद्धि सिंह ठाकुर , गिरधारी लाल ठाकुर, निमत राम , प्रेम सिंह, किशोरी लाल, हिरा लाल शर्मा,मालती देवी,खुब राम, राम लाल और होमस्टे मालिक गिरधारी लाल ने कहा है ।   जो भी टूरिस्ट घुमने आते हैं मनु ऋषि मंदिर शैशर के आस पास क्षेत्र को पहले पसंद करते हैं और उन्होंने कहा कि मेरे होमस्टे में एक टूरिस्ट ने मनु ऋषि मंदिर में तीन दिन से जानें को कहा है और उस ने मनु ऋषि से प्रार्

दर्दनाक हादसा: 250 फीट नीचे गिरी कार, तीन की मौके पर मौत, तीन घायल

चित्र
  दर्दनाक हादसा: 250 फीट नीचे गिरी कार, तीन की मौके पर मौत, तीन घायल Updated Fri, 28 Jan 2022 04:17 PM बिंग हिमाचली न्यूज  शिमला जिले के रामपुर में पलजारा के समीप एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। शिमला जिले के रामपुर में पलजारा के समीप एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी और घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि भद्राश-बांद्रली मार्ग पर गुरुवार देर रात हुए इस हादसे में कार सड़क से करीब 250 फीट नीचे जा गिरी। घायलों का रामपुर के खनेरी अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्जकर हादसे के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है। अभी मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। शवों का पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है। हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। हादसे से क्षेत्र में मातम छा गया है।

कोरोना: हिमाचल में सात और संक्रमितों की मौत, 2618 नए पॉजिटिव मरीज

चित्र
बिंग हिमाचली न्यूज /सुरजीत सिंह शिमला 27 Jan 2022 09:13 PM सार राज्य में कोरोना सक्रिय केसों का आंकड़ा 10336 पहुंच गया है। गुरुवार को सात और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई। वहीं, प्रदेश में 261 और लोगों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। विस्तार  हिमाचल प्रदेश में गुरुवार को सात और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई। वहीं, प्रदेश में 261 और लोगों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मृतकों में जिला सोलन से तीन महिलाएं और एक पुरुष शामिल है। जिला मंडी में दो और हमीरपुर में एक व्यक्ति ने दम तोड़ा है। गुरुवार को 1820 लोग ठीक हुए हैं। प्रदेश में 9960 लोगों के सैंपल लिए गए। राज्य में कोरोना सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 10336 पहुंच गया है।  11 दिन में 77 लोगों की मौत वहीं, प्रदेश में 11 दिन के भीतर 70 लोगों कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई है। मृत्युदर में .6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। मृत्युदर अब 1.60 फीसदी पहुंच गई है। जिला कांगड़ा में मौत का आंकड़ा 1202 से पार हो गया है जबकि शिमला में यह 677 के करीब है। प्रदेश में अब तक 3951 लोगों की मौत हो चुकी है। इधर, केंद्र सरकार ने हिमाचल

सीएम जयराम ने केंद्रीय मंत्री से की भेंट: हिमाचल के लिए मांगीं 50 एंबुलेंस, 234 आशा कार्यकर्ता

चित्र
  Updated Thu, 27 Jan 2022 06:19 PM IST बिंग हिमाचली न्यूज ब्यूरो शिमला सुरजीत सिंह   बिंग हिमाचली न्यूज मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने केंद्रीय मंत्री से हिमाचल प्रदेश के लिए 50 एंबुलेंस स्वीकृत करने का आग्रह किया। इसके अलावा उन्होंने राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन (एनयूएचएम) के तहत 58 आशा कार्यकर्ताओं और तथा शहरी क्षेत्रों के व्यापक प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल और गुणवत्ता लाने के लिए गैर एनयूएचएम घटक के तहत 176 आशा कार्यकर्ताओं के पद स्वीकृत करने के लिए कहा। विस्तार मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गुरुवार को नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया से मुलाकात की। इस दौरान सीएम ने हिमाचल प्रदेश के लिए 50 एंबुलेंस स्वीकृत करने का आग्रह किया। इसके अलावा उन्होंने राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन (एनयूएचएम) के तहत 58 आशा कार्यकर्ताओं और तथा शहरी क्षेत्रों के व्यापक प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल और गुणवत्ता लाने के लिए गैर एनयूएचएम घटक के तहत 176 आशा कार्यकर्ताओं के पद स्वीकृत करने के लिए कहा। सीएम ने राज्य को बल्क ड्रग पार्क प्रदान करने का भी आग्रह किया, ताकि औद्योगिकीकरण को

जिला मंडी मे दो मंजिला सलेटपोश गौशाला मे भयानक आग,तीन लाख का नुकसान

चित्र
 Date 27/01/2021 बिंग हिमाचली न्यूज ब्यूरो /निखिल मंडी दो मंजिला सलेटपोश गौशाला भयानक आग की भेंट तीन लाख का नुकसान        जिला मंडी के सुंदरनगर उपमंडल की ग्राम पंचायत डैहर में अचानक एक गौशाला आग की भेंट चढ़ गई। गनीमत यह रही कि जिस समय गौशाला में आग लगी उस वक्त अंदर कोई भी मवेशी बंधा हुआ नहीं था। वही इस अग्निकांड से गौशाला के अंदर रखा सारा सामान जलकर पूरी कर राख हो चुका है। गौशाला में आग कैसे लगी अभी पता नहीं चल पाया है। लेकिन इस अग्निकांड से पीड़ित परिवार को करीब तीन लाख का नुक्सान हुआ है जानकारी के अनुसार श्याम लाल धीमान पुत्र हरिया राम की दो मंजिला स्लेटपोश गौशाला में अचानक आग लग गई। आग लगने का पता चलते ही स्थानीय युवकों ने आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया। हालांकि ग्रामीणों द्वारा मौके पर दमकल कर्मियों को भी पर बुलाया लेकिन जब तक दमकल विभाग की गाड़ी पहुंची उस समय तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था। उधर एसडीएम सुंदरनगर धर्मेश रामोत्रा रमोत्रा ने बताया कि पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता की जाएगी। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग की टीम नुकसान का आंकलन कर रही है।

शिमला: 600 फीट गहरी खाई में गिरी कार, दो युवकों ने मौके पर तोड़ा दम

चित्र
बिंग हिमाचली न्यूज /सरजीत सिंह शिमला  Updated Thu, 27 Jan 2022 04:40 PM IST सार कार के करीब 600 फीट गहरी खाई में गिरने से कार में सवार दोनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को इस दुर्घटना की जानकारी दी  विस्तार ठियोग उपमंडल के कराना में गौरी नाला के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है। पुलिस ने मामला दर्जकर हादसे के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार कराना के पास यह दर्दनाक हादसा मंगलवार रात दस बजे के आसपास पेश आया।। कार के करीब 600 फीट गहरी खाई में गिरने से कार में सवार दोनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को इस दुर्घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पहुंची। कार हादसे में जिन युवकों की मौत हुई है, उनमें हिमांशु (28), पुत्र शमी शर्मा, निवासी ग्वास, मनीष (25), पुत्र श्याम लाल, निवासी गवास शामिल हैं। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए ठियोग अस्पताल पहुंचाया। हादसे के बाद क्षेत्र में मातम का माहौल है। डीएसपी ठियोग लखविंद्र सिंह ने कहा कार हादस

हादसा: अज्ञात वाहन की टक्कर से शाहपुर के युवक की नालागढ़ में मौत

चित्र
हादसा: अज्ञात वाहन की टक्कर से शाहपुर के युवक की नालागढ़ में मौत   Updated Thu, 27 Jan 2022 02:52 PM IST सार विक्रांत बुधवार की रात 11 बजे ड्यूटी पर जा रहा था। इस दौरान एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। विस्तार शाहपुर के युवक की नालागढ़ में एक सड़क हादसे में मौत हो गई। युवक बुधवार रात को 11 बजे ड्यूटी के लिए जा रहा था। जानकारी के अनुसार विक्रांत भारद्वाज (29) पुत्र करण देव निवासी ग्राम पंचायत कयारी दस वर्षों से नालागढ़ में एक फैक्ट्री में काम करता था। बुधवार की रात 11 बजे वह ड्यूटी पर जा रहा था। इस दौरान एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि विक्रांत का रिश्ता हो हो गया था और नवरात्र में उसकी शादी भी तय होनी थी। मृतक का एक और भाई भी है, जो सेना में भर्ती है। स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी तक शव शाहपुर में नहीं पहुंचा है।

सिरमौर: अकाल अकादमी संस्थापक बाबा इकबाल सिंह को पदमश्री पुरस्कार, जानें उपलब्धियां

चित्र
  सिरमौर: बरु साहिब अकाल अकादमी संस्थापक बाबा इकबाल सिंह को पदमश्री पुरस्कार, जानें उपलब्धियां बिंग हिमाचली न्यूज/26/01/2022 सार  हिमाचल प्रदेश कृषि विभाग के निदेशक पद से सेवानिवृत्त हुए बाबा इकबाल सिंह का जन्म एक मई 1926 को हुआ है। उन्होंने वर्ष 1975 में बडू साहिब में मिट्टी के गारे से छोटा सा गुरद्वारा बनाया, जो आज भव्य रूप ले चुका है। अकाल अकादमी, के संस्थापक बाबा इकबाल सिंह विस्तार सिरमौर जिले में कलगीधर ट्रस्ट बडू साहिब के संस्थापक बाबा इकबाल सिंह को समाज सेवा के लिए पदमश्री मिलेगा। हिमाचल प्रदेश कृषि विभाग के निदेशक पद से सेवानिवृत्त हुए बाबा इकबाल सिंह का जन्म एक मई 1926 को हुआ। उन्होंने वर्ष 1975 में बडू साहिब में मिट्टी के गारे से छोटा सा गुरद्वारा बनाया, जो आज भव्य रूप ले चुका है। उन्होंने इस दुर्गम क्षेत्र में ग्रामीण शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बडू साहिब में अकाल अकादमी स्कूल खोला। आज ट्रस्ट की 129 अकादमियां और दो विश्वविद्यालय हैं। जिसमें सबसे पहला इटरनल विश्वविद्यालय बडू साहिब है। बडू साहिब में एक अस्पताल है, जबकि दो नशामुक्ति केंद्र भी हैं। ट्रस्ट के मुख्य उद्देश्य ग्राम

कोरोना: हिमाचल में आठ संक्रमितों की मौत, 801 नए पॉजिटिव मरीज, जानें सक्रिय केस

चित्र
  कोरोना: हिमाचल में आठ संक्रमितों की मौत, 801 नए पॉजिटिव मरीज, जानें सक्रिय केस  26/01/2022 बिंग हिमाचली न्यूज सुरजीत सिंह शिमला सार  प्रदेश में कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या 11141 है। अब तक प्रदेश में कुल 263914 लोग पॉजिटिव हो चुके हैं। इनमें से 248802 ठीक हो गए हैं। 3944 की मौत हुई है। बीते 24 घंटों में 2912 मरीज ठीक हुए और इस दौरान कोरोना की जांच के लिए 4205 लोगों के सैंपल लिए गए। बिंग हिमाचली न्यूज  कोरॉना अपडेट 26/01/2022 विस्तार हिमाचल प्रदेश में बुधवार को आठ और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई। जिला कांगड़ा में 84 व 70 वर्षीय पुरुष, 21 व 60 वर्षीय महिला, मंडी 54 पुरुष, सोलन में 67 व 62 वर्षीय पुरुष, जबकि सिरमौर में 70 वर्षीय बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। वहीं, प्रदेश में सिर्फ 801 और लोगों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके पीछे कम सैंपलिंग वजह मानी जा रही है। क्योंकि अवकाश के चलते सैंपलिंग बहुत कम हुई है। जबकि बीते दिनों में रोज हजार से अधिक मामले सामने आ रहे थे। मंगलवार को भी प्रदेश में 1026 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज दर्ज किए गए थे। प्रदेश में कोरोना सक्रिय मामलों की स

चंबा: बिजली लाइन ठीक करने खंभे पर चढ़ रहे युवक की करंट लगने से मौत, परिजनों ने बोर्ड पर लगाए लापरवाही के आरोप

चित्र
चंबा: बिजली लाइन ठीक करने खंभे पर चढ़ रहे युवक की करंट लगने से मौत, परिजनों ने बोर्ड पर लगाए लापरवाही के आरोप  Updated Wed, 26 Jan 2022 06:59 PM IST सार करंट लगने के बाद युवक को बेहोशी की हालत में मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंचाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, परिजनों ने इसे बिजली बोर्ड प्रबंधन की लापरवाही करार देते हुए निष्पक्ष जांच की मांग उठाई है। बिंग हिमाचली न्यूज विस्तार हिमाचल प्रदेश के चंबा में बिजली की लाइन ठीक करते समय करंट लगने से युवक की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार विकास खंड चंबा के कोल्हड़ी में यह हादसा हुआ है। करंट लगने के बाद युवक को बेहोशी की हालत में मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंचाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर, युवक की मौत को परिजनों ने बिजली बोर्ड प्रबंधन की लापरवाही करार देते हुए निष्पक्ष जांच की मांग उठाई है। मामले की जानकारी देते हुए एएसपी विनोद कुमार धीमान ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया गया है। 

विद्युत कर्मियों को सलाम, बर्फबारी के बीच मनाया गणतंत्र दिवस

चित्र
  विद्युत कर्मियों को सलाम, बर्फबारी के बीच मनाया गणतंत्र दिवस 26/01/2022 बिंग हिमाचली न्यूज सिरमौर : इन दिनों बर्फबारी के कारण जन जीवन अस्त-व्यस्त है। कहीं सड़क मार्ग अवरुद्ध है, तो कहीं बिजली नहीं है। वैसे तो विद्युतकर्मी भी सरकारी ही मुलाजिम है और कायदे से आज के दिन इनकी भी छुट्टी बनती है। मगर यह विद्युतकर्मी अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों की सेवा करने में लगे हैं और आज गणतंत्र दिवस के मौके पर इन विद्युतकर्मियों ने जन प्रेम के साथ साथ देश प्रेम को भी बखूबी दर्शाया है। बर्फ से लदगद पहाडिय़ों में इन विद्युतकर्मियों ने बड़े ही अदब से जन गण मन गाया। इस जन प्रेम और देश प्रेम को लेकर उन्हें खूब सराहना मिल रही है और मिले भी क्यों नहीं। इन कर्मियों ने अपना हरसंभव योगदान देकर विद्युत लाइन के रिपेयर कार्य को सफल बनाया है। इस दौरान प्रबंध निदेशक ई. पंकज डडवाल, मुख्य अभियंता ई. जीसी शांडिल्य, अधीक्षण अभियंता ई. लोकेश ठाकुर, अधिशाषी अभियंता ई. चंदर सेन, सहायक अभियंता ई. मुकेश शर्मा, कनिष्ठ अभियंता ई. धर्मवीर सिंह, कनिष्ठ अभियंता ई. सुनील खिम्टा की अगुवाई में रनु राम, लोकिंदर, पवन शर्मा, भगत रा

कोरोना: हिमाचल में नौ संक्रमितों की मौत, 1026 नए पॉजिटिव मरीज

चित्र
  कोरोना: हिमाचल में नौ संक्रमितों की मौत, 1026 नए पॉजिटिव मरीज बिंग हिमाचली न्यूज 25/01/2022 बिंग हिमाचली न्यूज सार प्रदेश में कोरोना से मृतकों का आंकड़ा 3936 हो गया है। स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि प्रदेश में 3298 और लोगों ने कोरोना को मात दी है। मंगलवार को हिमाचल में कोरोना की जांच के लिए 5958 लोगों के सैंपल लिए गए।   विस्तार हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को नौ और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई। वहीं प्रदेश में 1026 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज आए हैं। मृतकों में जिला बिलासपुर के 62 और 63 वर्षीय व्यक्ति, जिला शिमला के 64, 84 और 60 वर्षीय व्यक्ति, जिला कांगड़ा के 43 वर्षीय व्यक्ति, जिला सोलन के 86 वर्षीय व्यक्ति, जिला मंडी की 91 वर्षीय बुजुर्ग महिला और जिला हमीरपुर की 23 वर्षीय महिला शामिल हैं। प्रदेश में कोरोना से मृतकों का आंकड़ा 3936 हो गया है। स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि प्रदेश में 3298 और लोगों ने कोरोना को मात दी है। मंगलवार को हिमाचल में कोरोना की जांच के लिए 5958 लोगों के सैंपल लिए गए। 

हिमाचल कैबिनेट की बैठक: इन बड़े फैसलों पर लगेगी मुहर, कोरोना की स्थिति पर भी होगी चर्चा

चित्र
 हिमाचल कैबिनेट की बैठक: इन बड़े फैसलों पर लगेगी मुहर, कोरोना की स्थिति पर भी होगी चर्चा बिंग हिमाचली न्यूज Updated Tue, 25 Jan 2022 07:41 PM IST सार तीन फरवरी को प्रस्तावित हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक में कई बड़े फैसले होने की उम्मीद है। बैठक में प्रदेश में कोरोना की स्थिति पर भी चर्चा होगी। सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में शिमला में आयोजित की जाएगी।  विस्तार हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक तीन फरवरी को होनी प्रस्तावित है। इसमें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की ओर से राज्यत्व दिवस पर की गई घोषणाओं पर स्वीकृति की मुहर लगेगी। पूर्ण राज्यत्व दिवस मुख्यमंत्री जयराम ने कर्मचारियों को बड़े तोहफे दिए हैं। इसके अलावा आउटसोर्स, कंप्यूटर शिक्षक और एसएमसी शिक्षकों के लिए तैयार किया गया ड्राफ्ट भी कैबिनेट की बैठक में आएगा। इसके अलावा कोरोना पर भी चर्चा होगी। गणतंत्र दिवस पर राजभवन में ऐट होम समारोह रद्द वहीं, कोरोना के चलते शिमला राजभवन में 26 जनवरी को होने वाले ऐट होम समारोह को रद्द किया गया है। राष्ट्रपति भवन में भी ऐट होम समारोह रद्द हुआ है। 

बर्फबारी: दुल्हन के घर पहुंचने के लिए चार फीट बर्फ में छह किमी पैदल गई बरात

चित्र
बर्फबारी: दुल्हन के घर पहुंचने के लिए चार फीट बर्फ में छह किमी पैदल गई बरात बिंग हिमाचली न्यूज Tue, 25 Jan 2022 05:00 AM ISTहिमाचल प्रदेश  के चंबा जिले के उपमंडल सलूणी में आसमान से गिर रहे बर्फ के फाहे और चार फीट बर्फ की परत पर दुल्हन को ब्याहने के लिए बरातियों ने छह किमी का लंबा सफर पैदल तय किया। रविवार देर शाम बरात दुल्हन के घर पहुंची। देर रात निर्धारित समय पर दूल्हा-दुल्हन के फेरे हुए। सोमवार सुबह वापसी के दौरान बर्फबारी का क्रम फिर से जारी हो गया। लिहाजा, शाम के समय कुछ देरी के लिए थमी बर्फबारी में दुल्हन की विदाई हो पाई। बीडीसी उपाध्यक्ष योगराज शर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत सनूंह के गांव भिदरोह नाला निवासी वनीत ठाकुर पुत्र चमारू राम की शादी भांदल क्षेत्र के अधीन आते डंडोरी निवासी निशा कुमारी पुत्री जगदीश से तय हुई। 23 जनवरी की रात दस बजे का मुहूर्त तय हुआ। रविवार को मौसम के बदले मिजाज के चलते क्षेत्र में बर्फबारी का क्रम जारी हो गया। निर्धारित तिथि को दूल्हे वनीत ठाकुर के घर से बरात निकली। इस दौरान बर्फबारी का क्रम भी जारी हो गया। क्षेत्र में चार फीट बर्फ में छह किमी का सफर तय कर

अब Instagram के लिए देने होंगे पैसे? जानें क्या कहती है लिस्टिंग और आपको कितना करना पढ़ सकता है खर्च

चित्र
 अब Instagram के लिए देने होंगे पैसे? जानें क्या कहती है लिस्टिंग और आपको कितना करना पढ़ सकता है खर्च इंस्टाग्राम (Instagram) अब अपने प्लेटफॉर्म पर सब्सक्रिप्शन की सुविधा ला रहा है.  इस बात की जानकारी एक रिपोर्ट में सामने आई है. आपको बता दें कि इंस्टाग्राम विशेष कंटेन्ट को पेश करेगा जो सिर्फ क्रिएटर्स के सब्सक्राइबर्स को ही दिखाई देगा. अब मेटा के स्वामित्व वाला फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म आगामी फीचर के व्यापक परीक्षण के लिए है. भारत में इंस्टाग्राम सब्सक्रिप्शन की ये होगी कीमत-भारत में, इंस्टाग्राम के लिए ऐप स्टोर लिस्टिंग में ‘इंस्टाग्राम सब्सक्रिप्शन’ के लिए 89 रुपये मासिक शुल्क देना होगा. इससे पहले, लिस्टिंग में केवल इन-ऐप खरीदारी के रूप में बैज शामिल थे जिनकी कीमत 89 रुपये से 449 रुपये तक थी. इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी का कहना है कि कि ये प्लेटफ़ॉर्म क्रिएटर्स के लिए ऐसा मॉडल तलाश कर रहा है जो सब्सक्रिप्शन बेस्ड हो. इंस्टाग्राम की ऐप स्टोर लिस्टिंग में अब यूएस में एक नया ‘इंस्टाग्राम सब्सक्रिप्शन’ इन-ऐप खरीदारी विकल्प आ चुका है. आपको बता दें कि लिस्टिंग को 1 नवंबर को अपडेट किया गय

कोरोना: हिमाचल दो साल की बच्ची समेत 11 संक्रमितों की मौत, 1786 की रिपोर्ट पॉजिटिव

चित्र
 कोरोना: हिमाचल दो साल की बच्ची समेत 11 संक्रमितों की मौत, 1786 की रिपोर्ट पॉजिटिव 25/02/2022 बिंग हिमाचली न्यूज  सार हिमाचल प्रदेश में कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या 15541 हो चुकी है। प्रदेश में अब तक 3927 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। सोमवार को दो साल की बच्ची समेत 11 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई है। वहीं, 1786 और लोगों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बिंग हिमाचली न्यूज 25/01/2022 विस्तार हिमाचल प्रदेश में सोमवार को दो साल की बच्ची समेत 11 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई है। वहीं, 1786 और लोगों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर में पहली बार एक दिन में 11 लोगों की जान गई है। इससे पहले एक दिन में मौत का आंकड़ा नौ रहा था। वहीं, तीसरी लहर में अब तक कोरोना से चार मासूमों की भी जान गई है। सोमवार को जिला हमीरपुर में 42 वर्षीय महिला, जिला दो साल की बच्ची, दो पुरुष और दो महिलाएं, जिला कांगड़ा में 50 और 51 वर्षीय महिलाएं, जिला सोलन में 75 वर्षीय बुजुर्ग और जिला मंडी में 60 और 71 वर्षीय पुरुष ने दम तोड़ा। प्रदेश में सोमवार को कोरोना की

मंडी शराब मामला, सीएम बोले दोषियों पर होगी सख्त कार्यवाही

चित्र
  मंडी शराब मामला, सीएम बोले दोषियों पर होगी सख्त कार्यवाही बिंग हिमाचली न्यूज:24/01/2022 बिंग हिमाचली न्यूज ब्यूरो सुरजीत सिंह शिमला : हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हाल ही में मंडी जिला में जहरीली शराब पीने की वजह से हुई 7 लोगों की मौत पर जांच होने की बात कही है। दोषियों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। यह बात शिमला में मुख्यमंत्री ने कही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मामला गंभीर है। उन्होंने कहा कि जांच के बाद ही दोषियों पर सरकार कार्यवाही करेगी। सरकार ने एसआईटी का गठन कर दिया है, जो मामले की निष्पक्ष जांच करेगी। वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री द्वारा मुख्यमंत्री पर टिप्पणी करने पर सीएम जयराम ठाकुर ने पलटवार किया है। मुकेश अग्निहोत्री ने सीएम जयराम ठाकुर को एक्सीडेंटल गाड़ी करार दिया था जिस पर जयराम ठाकुर ने पलटवार करते हुए कहा कि मुकेश अग्निहोत्री पहले अपने गिरेबान में झांक कर देखें, फिर दूसरों पर कटाक्ष करें। हिमाचल दिवस और गणतंत्र दिवस की बधाई दी है। सीएम जयराम ठाकुर ने कहा की दोनों समारोह के दौरान कोरोनावायरस का विशेष ध्यान रखा जाएगा। वहीं,

मंडी जिला की श्रेया लोहिया को मिला प्रधानमंत्री बाल पुरस्कार

चित्र
  मंडी जिला की श्रेया लोहिया को मिला प्रधानमंत्री बाल पुरस्कार  24/01/2022 बिंग हिमाचली न्यूज मंडी : जिला मंडी के सुंदरनगर उपमंडल के महादेव की रहने वाली 13 वर्षीय श्रेया लोहिया को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2022 दिया गया है। श्रेया को यह पुरस्कार कार्ट रेसिंग में असाधारण प्रतिभा का प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन करने पर प्रोत्साहन हेतु दिया गया। सोमवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से मंडी की श्रेया को डिजिटल पुरस्कार व एक लाख रुपये देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मंडी में जिला प्रशासन की तरफ से उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी के द्वारा भी श्रेया लोहिया को शाल टोपी और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया व बधाई दी। इस मौके पर सुंदर नगर की कार्ट रेसर श्रेया लोहिया ने इस सम्मान के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया। श्रेया ने कहा कि वह अब पुरस्कार की राशि का उपयोग अपनी प्रतिभा को और अधिक निखारने में करेंगी। वहीं, इस मौके पर जिला कल्याण अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग मंडी अंजु बाला ने मंडी जिला के लिए मिली इस उपलब्धि को सभी के लि

PNB में है अकाउंट तो आपकी होने वाली है बल्ले-बल्ले, अब होगा 8 लाख रुपये का फायदा

चित्र
  PNB में है अकाउंट तो आपकी होने वाली है बल्ले-बल्ले, अब होगा 8 लाख रुपये का फायदा 23जनवरी 2022-03:15 pm, नई दिल्ली: PNB: पंजाब नेशनल बैंक  के ग्राहकों के लिए खुशखबरी है. बैंक अपने ग्राहकों के लिए बेहद अच्छी पेशकश की है. अगर पीएनबी बैंक के ग्राहकों को इमरजेंसी में पैसों की जरूरत है तो आपके लिए बैंक स्पेशल सुविधा लाया है. अब बैंक अपने ग्राहकों को आसानी से 8 लाख रुपये की सुविधा दे रहा है. अगर आपको भी पैसों की जरूरत है तो आप बैंक से इस खास सुविधा के तहत पैसे उठा सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे उठा सकते हैं आप इसका लाभ.  PNB ने किया ट्वीट पंजाब नेशनल बैंक ने ट्वीट में लिखा है कि अब से लोन के लिए आवेदन करना उतना ही आसान हुआ जितना कि खाना ऑर्डर करना... कम ब्याज दरों पर पीएनबी इंस्टा लोन के लिए आप आवेदन कर सकते हैं. इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए आप इस लिंक tinyurl.com/t3u6dcnd पर विजिट कर सकते हैं.

रेणु सूद लाडली फाउंडेशन बंजार ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त।

चित्र
 रेणु सूद लाडली फाउंडेशन बंजार ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त।    24/01/2022 बिंग हिमाचली न्यूज लाडली फाउंडेशन के राज्य महासचिव बिलाल शाह ने राज्य अध्यक्ष शालू जिला कुल्लू की समाज सेविका रेणु सूद को लाडली फाउंडेशन बंजार ब्लॉक अध्यक्ष किया।  रेणु सूद कई वर्षों से प्रमुख सामाजिक संस्था रेनबो स्टार क्लब एव लाड़ली फाउंडेशन के साथ मिलकर सामाजिक कुरीतियों को जड़ से उखाड़ने के लिए हमेशा कटिबद्ध रही हैं।  महिला सशक्तिकरण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान, पर्यावरण संरक्षण, वन संपदा संरक्षण, कुष्ठरोग की जागरूकता, कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम जैसे सामाजिक कार्यों में उन्होंने सक्रिय भूमिका निभाई है  । लाडली फाउंडेशन कि नवनियुक्त  बंजार  ब्लॉक अध्यक्ष रेणु सूद का कहना है कि भविष्य में उनका यही उद्देश्य है कि कहीं भी कोई सामाजिक विसंगती न हो। कोई भी गरीब भूखा ना सोए और कमजोर वर्ग को न्याय मिले इसके लिए वह हमेशा प्रयासरत रहेगी।

कोरोना: 6 दिन में 40 की मौत, घटकर 91.81 फीसदी रह गया रिकवरी रेट

चित्र
  कोरोना: 6 दिन में 40 की मौत, घटकर 91.81 फीसदी रह गया रिकवरी   बिंग हिमाचली न्यूज 24/जनवरी 2022 सार कोरोना के आंकड़ों में प्रतिदिन 20 से 25 फीसदी की बढ़ोतरी हो रही है। इस समय एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 17 हजार से पार हो गया है। इसी बीच स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी की है।रेट विस्तार  हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण से 6 दिन के भीतर 40 लोगों की मौत हुई है। इन मरीजों की उम्र 50 साल से ज्यादा थी। ये सभी घरों में आइसोलेट थे। ऑक्सीजन लेवल कम होने के कारण इन्हें अस्पताल लाया गया, जहां इन्होंने दम तोड़ दिया। 10 दिन पहले मृत्युदर 1.58 फीसदी थी, जो अब 1.64 फीसदी है। रिकवरी रेट भी 94 से घटकर 91.81 फीसदी हो गया है। प्रदेश में इस समय संक्रमण दर 22.40 फीसदी है।  कोरोना के आंकड़ों में प्रतिदिन 20 से 25 फीसदी की बढ़ोतरी हो रही है। इस समय एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 17 हजार से पार हो गया है। इसी बीच स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी की है। इसमें कहा है कि फरवरी मध्य तक प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 50 हजार तक पहुंच सकता है।

उपभोक्ता भी कर सकेंगे शराब की गुणवत्ता की जांच

चित्र
  उपभोक्ता भी कर सकेंगे शराब की गुणवत्ता की जांच!  24 जनवरी 2022बिंग हिमाचली न्यूज शिमला:-   हिमाचल प्रदेश राज्य में अवैध शराब के धंधे और इससे उत्पन्न गंभीर समस्या को रोकने के लिए आबकारी व कराधान विभाग पिछले एक साल से अलग अलग स्तरों पर काम कर रहा है ।सबसे महत्वपूर्ण पहल शराब की आपूर्ति श्रृंखला के एंड-टू-एंड ट्रैक और ट्रेस (End to End track & trace) के लिए एक ई-गवर्नेंस परियोजना (e-governance project) की शुरूआत है। ट्रैक एंड ट्रेस प्रणाली के सॉफ्टवेयर को लॉन्च करने के लिए पिछले एक साल के दौरान काफी काम किया जा चुका है। यह उल्लेख करना उचित है कि ट्रैक एंड ट्रेस समाधान की शुरुआत से न केवल राज्य कर और आबकारी विभाग बल्कि अंतिम उपभोक्ता भी लाभान्वित होंगे। शराब आपूर्ति श्रृंखला के सभी रिकॉर्ड ऑनलाइन रखे जाएंगे और इसे कहीं से भी वास्तविक समय के आधार पर प्राप्त किया जा सकता है। यह परियोजना अंतिम चरण में है और बहुत जल्द इसे लागू कर दिया जाएगा ।इस प्रणाली की सबसे बड़ी विशेषता ये होगी कि असली व नक़ली शराब की पहचान करना उपभोक्ता के हाथ में रहेगा ।इसके अंतर्गत शराब की प्रामाणिकता की जांच करने