संदेश

फ़रवरी, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जिला कुल्लू के कलैहली मे फिट हिमाचल संस्था ने लगाया स्वास्थ्य जांच शिविर

चित्र
 कलैहली में 437 मरीजों ने करवाया निश्शुल्क उपचार व टैस्ट कुल्लू : जिला कुल्लू के कलैहली में रविवार को फिट हिमाचल संस्था की ओर से निश्शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कलैहली गांव के ग्रामीण डागु राम ने बतौर मुख्यतिथि शिविर का उद्घाटन किया  और उन्होंने संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए ऐच्छिक निधि से 11 हजार रुपए की धनराशि भी भेंट की। संस्था की ओर से शिविर में विभिन्न निजी अस्पतालों के तीन विशेषज्ञ डॉ पल्लवी शर्मा , डॉ निशा , रोहित शर्मा आदि चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दी और 437 मरीजों का विभिन्न रोगों का उपचार करने के साथ साथ शूगर,एचबी, ह्रदय संबंधी टैस्ट भी निश्शुल्क करवाए गए। सभी मरीजों को संस्था की ओर दवाईयां भी निश्शुल्क उपलब्ध करवाई गई। इस मौके पर संस्था के ट्रस्टी अनुभूति सिंह ने बताया कि संस्था की ओर से समय-समय पर जहां स्वच्छता सहित पौधरोपण व अन्य जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं वहीं, पहली बार निश्शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर व टैस्ट शिविर का भी आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि संस्था पिछले तीन सालों से कार्य कर रही है और मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य क

यूक्रेन: चार किमी पैदल चल रोमानिया बॉर्डर पहुंचीं कुल्लू की वंशिता

चित्र
 कुल्लू की छात्रा वंशिता रोमानिया बॉर्डर पर पहुंच गई हैं। उन्हें माइनस तापमान में लगभग चार किलोमीटर पैदल सफर करना पड़ा जिला कुल्लू के करीब आठ विद्यार्थी यूक्रेन में फंसे हैं। रूस के तेज होते हमले के बीच बच्चों के साथ उनके परिजन भी चिंतित हैं। वे रात भर सो भी नहीं पा रहे हैं। परिजन भारत सरकार से बच्चों को जल्द अपने देश पहुंचाने की गुहार लगा रहे हैं। वहीं, कुल्लू की छात्रा वंशिता रोमानिया बॉर्डर पर पहुंच गई हैं। उन्हें माइनस तापमान में लगभग चार किलोमीटर पैदल सफर करना पड़ा। इसके बाद वह रोमानिया स्थित कैंप में पहुंच गई हैं। अब हवाई जहाज में सीट मिलने का इंतजार है। उनके पिता देवव्रत धीमान ने मांग की है कि केंद्र सरकार उनकी बेटी के साथ कीव में फंसे हजारों भारतीय बच्चों को जल्द निकाले। कीव में हालात लगातार बिगड़ रहे हैं। उधर, कटराईं के भाई-बहन तथा मनाली की शुभदर्शनी अभी भी यूक्रेन के उजहोरोड में हैं। परिजन बच्चों का हालचाल जानने के लिए दिन-रात फोन कर रहे हैं। विवेक गौतम ने कहा कि उनके दोनों बच्चों ने किराये का कमरा छोड़ दिया है। उन्हें हॉस्टल में रखा गया है। कुछ बच्चों को निकाला गया है। अब उन

लदरौर (ladhyani) भराड़ी रोड के खस्ता हाल हादसे का डर

चित्र
संवाद सहयोगी, शिल्पा शर्मा : लदरौर (ladhyani) भराड़ी सड़क की हालात दिन-प्रतिदिन खस्ता होती जा रही है।  ऐसे में वाहन चालकों सहित राहगीरों की परेशानी बढ़ गई है। इसके बावजूद इसके सड़क को ठीक करने के लिए अभी तक लोक निर्माण विभाग द्वारा कोई भी पुख्ता कदम नहीं उठाए गए हैं। बारिश होने पर पानी गड्ढों में भर जाता है। इससे हादसा होने का अंदेशा भी बढ़ जाता है। यदि चालक से जरा-सी भी चूक हो जाए तो गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो सकती है। जब सड़क की हालत बेहतर थी  इसी से पता चलता है कि मार्ग पर सफर करना कितना जोखिम भरा है। पलक झपकते ही कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। उक्त सड़क पर पैरापिट भी नहीं हैं। ऐसे में चालकों को बहुत धीमी गति के साथ गाड़ी चलानी पड़ती है।  लेकिन उसके नीचे सात किलोमीटर सड़क की देखभाल के लिए कोई भी कदम नहीं उठाया जा रहा है। इस सड़क पर निजी गाड़ियों सहित हिमाचल पथ परिवहन रूट की बसें भी चलती हैं, स्थानीय लोगों ने लोक निर्माण विभाग से मांग की है कि उक्त मार्ग की हालत को जल्द से जल्द सुधारा जाए।

जिला बिलासपुर के घुमारवीं मे बारिश के बाद: आसमान में दिखाई दिया इंद्रधनुष,

चित्र
 इंद्रधनुष तो आमतौर पर हम सभी लोगों ने देखा होगा, जो अक्सर हमें बरसात के मौसम में आसमान साफ होने पर दिखाई देता है। दरअसल, बारिश के मौसम आसमान में धनुष के आकार में सात रंगों से बनी आकृति होती है, जिसे इंद्रधनुष कहते हैं। भारतीय हिन्दू संस्कृति में इंद्र को वर्षा का देवता माना जाता है। ऐसे में सूर्य एवं जल के मेल पर, जो धनुष रुपी आकृति बनती हैं, उसे इंद्र के धनुष की संज्ञा दी जाती है। कुछ लोग इसे इंद्र का सप्तरंगी झुला भी कहते हैं, क्योंकि इसमें सात अलग-अलग रंग होते हैं। इंद्रधनुष के सभी रंग बेहद सुहावने और अद्भुत होते हैं। वैसे इंद्रधनुष का बनना एक प्राकृतिक घटना है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ये इंद्रधनुष आखिर बारिश के बाद आसमान में क्यों बनते हैं? असल में इसके पीछे एक गहरा रहस्य छुपा हुआ है, जिसके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं। यह बेहद ही रोचक और हैरान करने वाली जानकारी है। घुमारवीं क्षेत्र मे ली गई इंद्रधनुष की फोटो अगर आपको विज्ञान की थोड़ी सी भी जानकारी हो तो आपको पता होगा कि सूर्य के प्रकाश में सात प्रकार के रंग मौजूद होते हैं - बैंगनी, नीला, आसमानी, हरा, पीला, नारंगी औ

नेहरू युवा केंद्र कुल्लू युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के दिशा निर्देश आयोजित किया कार्यक्रम

चित्र
जिला कुल्लू मे आज बैंकिंग संबंधित दी जानकारी  विकास खंड निरमंड में शुक्रवार को ग्राम पंचायत शिशवी के महिला मंडल शिशवी को नेहरू युवा केंद्र कुल्लू युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के दिशा निर्देश अनुसार डिजिटल सुविधा प्रदान की जाने हेतु बैंक मित्रों का कैडर निर्माण कार्यक्रम के अंतर्गत शिशवी में बैंकिंग संबंधित जानकारी प्रदान की गई । इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवी कमलेश ठाकुर  द्वारा लोगों को बैंकिंग सुविधाओं की जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर युवाओं को ई बैंकिंग,खाता संबंधी जानकारी,नकद जमा,नियमित बिल भुगतान, मोबाइलों के लिये रीलोड वाउचरों की खरीद,छोटा / लघु विवरण  ,पिन परिवर्तन,चेक बुक के लिए अनुरोध, चेक बाउंस आदि सम्बंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। राष्ट्रीय स्वयंसेवी द्वारा नेहरू युवा केन्द्र कुल्लू द्वारा आयोजित सभी कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान की गयी ।  इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र कुल्लू निरमंड ब्लॉक राष्ट्रीय राष्ट्रीय स्वयंसेवी एरिक कायथ और प्रधान रजनी कपूर महिला मंडल शिशवी5 सचिव मेनका देवी, प्रेमकली,विपला,सुनिता शर्मा, लीलाबति,रीता, सीता कमला शर्मा, सुनिता, रूखम

टी-20 क्रिकेट मैच: आज धर्मशाला पहुंचेंगी भारत-श्रीलंका की टीमें

चित्र
 बिंग हिमाचली न्यूज ब्यूरो धर्मशाला/राहुल धीमान श्रीलंका की टीम कप्तान दासुन शनाका की अगवाई में विशेष विमान से दोपहर 12:30 बजे गगल हवाई अड्डे पर उतरेगी। वहीं टीम इंडिया कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में गगल हवाई अड्डे पर 3:20 बजे लैंड करेगी।  भारत-श्रीलंका के बीच 26 और 27 फरवरी को होने वाले दो टी-20 क्रिकेट मैचों के लिए मेहमान और मेजबान टीमें शुक्रवार को धर्मशाला पहुंच जाएंगी। श्रीलंका की टीम कप्तान दासुन शनाका की अगवाई में विशेष विमान से दोपहर 12:30 बजे गगल हवाई अड्डे पर उतरेगी। वहीं टीम इंडिया कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में गगल हवाई अड्डे पर 3:20 बजे लैंड करेगी।  दोनों टीमों के खिलाड़ियों को स्पेशल बसों के माध्यम से कंडी स्थित रेडीसन ब्लू होटल पहुंचाया जाएगा। कांगड़ा हवाई अड्डे पर खिलाड़ियों से किसी को भी मिलने नहीं दिया जाएगा। इसके लिए हवाई अड्डे पर अलग कोरिडोर बनाया गया है। होटल में कुछ देर आराम करने के बाद श्रीलंकाई टीम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में अभ्यास के लिए भी आएगी। हालांकि हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने अभ्यास का शेड्यूल जारी नहीं किया है।   यह रहेगी भार

हिमाचल: चंबा में चट्टान गिरने से पुल क्षतिग्रस्त, स्कूल नहीं पहुंच पाए बच्चे, कई गांवों का संपर्क कटा

चित्र
 पुल क्षतिग्रस्त होने से बगडू गांव के बच्चे स्कूल नहीं पहुंच पाए। लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में पूलन-खंणी पंचायतों को जोड़ने वाला बगडू पुल चट्टान गिरने से क्षतिग्रस्त हो गया है। पूलन पंचायत और बगडू का संपर्क कबायली क्षेत्र भरमौर से पूरी तरह कट गया है। जनजातीय क्षेत्र भरमौर में बारिश और बर्फबारी के बाद पहाड़ दरकने लगे हैं। पुल क्षतिग्रस्त होने से बगडू गांव के बच्चे स्कूल नहीं पहुंच पाए। लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पूलन के पंचायत प्रधान ने भरमौर प्रशासन और लोनिवि से मार्ग बहाल करने की मांग की है। बंद हुई आवाजाही को बहाल करने के लिए लोनिवि की लेबर भेजी गई है।एडीएम भरमौर संजय कुमार ने कहा कि रास्ता जल्द बहाल किया जाएगा। 

सोलन: यूक्रेन से वापस पहुंचने वाली हैं हिमाचल की बेटी नितिका वालिया, सरकार का किया धन्यवाद

चित्र
 सोलन: यूक्रेन और रूस में बने युद्ध के माहौल के बीच भारत के फंसे लोगों को लाने की कवायद शुरू हो गई है. सोलन जिले के सुबाथू में रहने वाली युवती नितिका वालिया ने भी यूक्रेन से वापसी कर ली है. हालांकि नितिका की फ्लाइट वीरवार को  करीब तीन बजे दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचेगी. इसके बाद करीब दस बजे नितिका वालिया अपने घर सुबाथू पहुंचेगी. उल्लेखनीय हो कि यूक्रेन और रूस में युद्ध की आशंका के बीच जिला सोलन की एक छात्रा यूक्रेन में फंसी हुई थी. इसके चलते परिवार के लोगों को बेटी की चिंता सता रही थी. परिवारजन लगातार अपनी बेटी से सम्पर्क साध कर सुरक्षित रहने के बारे में पूछताछ कर रहे थे. पंचायत सचिव सोलन जिले के सुबाथू के मुकेश वालिया की बेटी यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई वीएन क्राजिन नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी से कर रही है. चिकित्सक बनने का सपना लेकर गई नितिका इस प्रकार फंस जाएगी इसका अंदाजा न तो उसे था और न ही परिजनों को. लेकिन अब परिवार की चिंता खत्म हो गई है. नितिका वालिया के पिता मुकेश वालिया ने बताया कि उनकी बेटी नितिका बुधवार देर रात करीब दो बजे यूक्रेन से चली है. उन्होंने बताया कि उनकी बेटी की एमबीबीए

बसपा ने कनैड भौर के हेमराज नायक को नाचन विधानसभा का प्रभारी किया नियुक्त

चित्र
24 फरवरी 2022 बहुजन समाज पार्टी जिला मंडी हिमाचल प्रदेश के जिला प्रभारी एडवोकेट नरेंद्र कुमार ने मंडी जिले के कनैड भौर के हेमराज नायक को नाचन विधानसभा का प्रभारी नियुक्त होने पर बधाई दी उन्होंने बताया कि नारायण आजाद प्रदेश अध्यक्ष व प्रेम कुमार हवाल प्रदेश महासचिव व प्रभारी मंडी लोकसभा क्षेत्र के दिशा निर्देशों पर संगठन में विस्तार करने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है नाचन विधानसभा के हेमराज नायक साधारण किसान परिवार से संबंध रखते हैं तथा ओबीसी वर्ग से संबंधित लवाना समुदाय का प्रतिनिधित्व करते हैं प्रेम कुमार हवाल प्रदेश महासचिव व प्रभारी मंडी लोकसभा क्षेत्र ने हेमराज नायक को प्रभारी नाचन विधानसभा का प्रभार मिलने पर बधाई दी और कहा की  हिमाचल प्रदेश में बसपा के मिशन "सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय" के तहत समाज के सभी वर्गों को बराबर प्रतिनिधित्व देने की सोशल इंजीनियरिंग पर कार्य चल रहा है  जिसके लिए प्रदेश के कोने कोने में आम जनता में भारी उत्साह और नई चेतना देखी जा रहे है हिमाचल प्रदेश की जनता बदलाब के मूड में आ गई है क्योंकि हिमाचल प्रदेश में कर्ज, महंगाई, बेरोजगारी के साथ-स

हिमाचल बजट सत्र: आंगनबाड़ी कर्मियों ने किया विधानसभा का घेराव, सड़क पर जाम

चित्र
  हिमाचल प्रदेश विधानसभा के  बजट सत्र के दूसरे दिन सीटू से जुड़ी आंगनबाड़ी वर्कर और हेल्पर यूनियन ने मांगों को लेकर गुरुवार को विधानसभा का घेराव किया। वहीं सड़क पर जाम लग गया। तीन वाहन धरने के बीच में फसे रहे। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।  हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन सीटू से जुड़ी आंगनबाड़ी वर्कर और हेल्पर यूनियन ने मांगों को लेकर गुरुवार को विधानसभा का घेराव किया। वहीं सड़क पर जाम लग गया। तीन वाहन धरने के बीच में फसे रहे। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। 

अब दिल्ली से भुंतर और शिमला के लिए सस्ती होगी हवाई यात्रा

चित्र
 दिल्ली से कुल्लू-मनाली स्थित भुंतर हवाई अड्डे पर दस साल बाद एटीआर-42 की वापसी होगी। इससे पहले दिल्ली से भुंतर के लिए 2009 से 2012 तक 48 सीटर जहाज ही उड़ान भरता था। बताया जा रहा है कि देश में जो भी छोटे रनवे हैं, उनमें एटीआर-42 को चलाने की योजना है। फ़ोटो एयर इंडिया विमान भुंतर दिल्ली से भुंतर और शिमला के बीच अब सैलानियों और अन्य लोगों को सस्ती हवाई सेवा मिलेगी। मई-जून माह में दिल्ली से भुंतर के लिए 72 सीटर की जगह 48 सीटर विमान उड़ान भरेगा। छोटा जहाज चलने से सवारियों को भारी भरकम किराये से राहत मिलेगी और एलायंस कंपनी को भी फायदा होगा। दिल्ली से कुल्लू-मनाली स्थित भुंतर हवाई अड्डे पर दस साल बाद एटीआर-42 की वापसी होगी। इससे पहले दिल्ली से भुंतर के लिए 2009 से 2012 तक 48 सीटर जहाज ही उड़ान भरता था। बताया जा रहा है कि देश में जो भी छोटे रनवे हैं, उनमें एटीआर-42 को चलाने की योजना है। ऐसे में सूबे के दो हवाई अड्डों को भी इसमें शामिल किया गया है। उड़ानों को जल्द आरंभ करने के लिए एलायंस एयर ने नए जहाजों की खरीद के लिए ऑर्डर जारी कर दिए हैं। यह जहाज न केवल नए होंगे, बल्कि आधुनिक तकनीक से लेस हो

कोर्ट का फैसला: नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को 15 वर्ष का कठोर कारावास

चित्र
  व्यवसाय से पूजा-पाठ का काम करने वाले सेवक राम उर्फ संजीव शर्मा ने अभिमंत्रित चावल देने के बहाने एक 15 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। इस पर अदालत ने उसे आईपीसी 376 और पोक्सो एक्ट की धारा-4 के तहत यह सजा सुनाई है। दोषी को 25 हजार का जुर्माना भी किया गया है। फ़ोटो  कोर्ट शिमला स्पेशल पोक्सो फास्ट ट्रैक कोर्ट के हिमाचल प्रदेश के सोलन अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश परविंद्र सिंह अरोड़ा की अदालत ने कर्मकांड के बहाने नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के दोषी को 15 वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। जानकारी के अनुसार व्यवसाय से पूजा-पाठ का काम करने वाले सेवक राम उर्फ संजीव शर्मा ने अभिमंत्रित चावल देने के बहाने एक 15 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। इस पर अदालत ने उसे आईपीसी 376 और पोक्सो एक्ट की धारा-4 के तहत यह सजा सुनाई है। दोषी को 25 हजार का जुर्माना भी किया गया है। जुर्माना अदा न करने की सूरत में दोषी को छह माह की अतिरिक्त सामान्य कैद भुगतनी होगी।  जानकारी के मुताबिक महिला पुलिस थाना सोलन के तहत दर्ज मामले में 13 जुलाई 2019 को नाबालिग की मां ने अप

सुंदरनगर में दर्दनाक हादसा, पति-पत्नी की मौत

चित्र
 सुंदरनगर: हिमाचल में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला जिला मंडी के उपमंडल सुंदरनगर से सामने  आया है. जानकारी के अनुसार उपमंडल के निहरी क्षेत्र के पंडाक में कार के खाई में गिरने से पति-पत्नी की मौत हो गई है, जबकि कार सवार 3 घायलों का उपचार सिविल अस्पताल में चल रहा है. बता दें, मंगलवार को निहरी क्षेत्र के पंडार में कार के खाई में गिरने 5 लोग घायल हो गए थे, जिन्हे तुरंत उपचार के लिए सीएचसी रोहांड़ा लाया  गया. उपचार के दौरान इंद्र सिंह(35 वर्ष) की मौत हो गई थी. वहीं, अन्य घायलों की नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें सुंदरनगर स्थित नागरिक अस्पताल के लिए रेफर किया था. यहां उपचार के दौरान इंद्र सिंह की पत्नी की भी मौत हो  गई है. घायल डोला राम (40वर्ष), पुत्र नागुराम, निवासी ब्रौहकड़ी, प्रभा देवी (32 वर्ष), पत्नी ओम प्रकाश, निवासी पंडार, रुहीन (7वर्ष), पुत्री ओमप्रकाश का इलाज नागरिक अस्पताल सुंदरनगर में चल रहा है. डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने मामले की पुष्टि की है. प्राथमिकी दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरु कर दी गई है.

नहीं रहीं मलयालम सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री केपीएसी ललिता

चित्र
 कोच्चि: प्रसिद्ध मलयालम अभिनेत्री केपीएसी ललिता ने मंगलवार देर रात अपने त्रिपुनिथुरा स्थित आवास पर अंतिम सांसे ली. उनके निधन की खबर से पूरी साउथ इंडस्ट्री शोक में डूब गई. 74 वर्षीय ललिता के बारे में बताया जा रहा है की वे पिछले कुछ महीनों से अस्वस्थ थीं. उनका जन्म 25 फरवरी, सन् 1947 को अलाप्पुझा जिले के कायमकुलम के पास रामपुरम में हुआ था. अभिनय की दुनिया में अपनी अमिट छाप छोड़ने वाली ललिता का विवाह मलयालम फिल्मों के जाने-माने निर्देशक दिवंगत भारतन के साथ हुआ था. अपने फिल्मी करियर में उन्होंने सर्वश्रेष्ठ महिला सहायक अभिनेत्री के लिए दो राष्ट्रीय पुरस्कार और चार केरल राज्य फिल्म पुरस्कार भी जीते. वहीं फिल्म नीलापोमन में उनके प्रदर्शन के लिए उन्हें 1978 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पहला राज्य पुरस्कार मिला. इसके साथ ही वे कई वर्षों तक केरल संगीत नाटक अकादमी की अध्यक्ष भी रहीं. उनके निधन पर केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने शोक जताते हुए कहा कि, उन्होंने अपने अभिनय कौशल से विभिन्न पीढ़ियों के दिलों में जगह बनाई है.

उपमंडल नागरिक अधिकारी बैजनाथ के माध्यम से जिलाधीश को ज्ञापन सौंपते हुए।

चित्र
ग्राम पंचायत कन्दराल से उप प्रधान रविन्दर राव ने कहा की हाल ही में हुए ग्राम पंचायत कन्दराल के गांव महेशगढ़ के स्थायी निवासी शहीद राकेश कुमार अरुणाचल प्रदेश में देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए हैं। राव ने कहा की शहीद राकेश कुमार के गाँव महेशगढ़ की मौजूदा समय में हालत बिल्कुल दयनीय बनी हुई है।राव ने उपमंडल नागरिक अधिकारी बैजनाथ के माध्यम से गाँव को जोड़ने वाली सड़क ग्वाल टिक्कर महेशगढ़ के निर्माण कार्य का आह्वान किया ।राव ने कहा की सड़क मार्ग का नाम शहीद राकेश कुमार के नाम पर रखा जाए व शहीद के नाम पर गेट बनाने के लिए मंजूरी दी जाए।इसके साथ राव ने गाँव मे श्मशान घाट की हालत दयनीय होने के चलते श्मशान घाट के पुनः निर्माण हेतु सहकारी भूमि को श्मशान घाट बनबाने के नाम पर पंजीकृत करवाए जाए।राव ने कहा की अगर इन विषयों पर कोई सरकर या प्रशासन द्वारा कोई उचित कार्यवाही नहीं की जाती है तो पंचायत वासियों के साथ सरकार व प्रसाशन के खिलाफ मोर्चा खोला जाएगा।इस अवसर पर नीरज कुमार आर्यन कपूर अजय कुमार अंकुश अनिकेत विशाल सचिन अजय कुमार अमन कुमार अखिल शाहिल कुमार राहुल आदि मौजूद रहे।

अंतरराष्ट्रीय महाशिवरात्रि महोत्सव: बड़ा देव कमरूनाग लाव लश्कर के साथ छोटी काशी के लिए रवाना

चित्र
 बिंग हिमाचली न्यूज ब्यूरो मनीष मंडी बड़ा देव कमरूनाग अपने देवलुओं के साथ धंग्यारा से सुबह 10 बजे के करीब रवाना हुए। देवता का रात्रि ठहराव मंगलवार को चैलचौक में होगा। इसके बाद देवता बग्गी, बल्ह के नेरचौक, नागचला, बगला, रानीबाईं, पुलघराट होते हुए मंडी पहुंचेंगे हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले का अंतरराष्ट्रीय महाशिवरात्रि महोत्सव 2 से 8 मार्च तक आयोजित किया जाएगा। जिला के अधिष्ठाता बड़ा देव के नाम से विख्यात कमरूनाग मंगलवार को पूरे लाव लश्कर और पुलिस सुरक्षा के साथ मंडी शिवरात्रि के लिए रवाना हुए। बड़ा देव कमरूनाग अपने देवलुओं के साथ धंग्यारा से सुबह 10 बजे के करीब रवाना हुए। देवता का रात्रि ठहराव मंगलवार को चैलचौक में होगा। इसके बाद देवता बग्गी, बल्ह के नेरचौक, नागचला, बगला, रानीबाईं, पुलघराट होते हुए मंडी पहुंचेंगे। इस दौरान श्रद्धालुओं के घरों में देवता का ठहराव किया जाएगा। छह दिनों की पैदल यात्रा करने के बाद 28 फरवरी को शिवरात्रि से एक दिन पहले बड़ा देव कमरूनाग छोटी काशी मंडी पहुंचेंगे। 28 को बड़ा देव कमरुनाग का भगवान माधोराय के साथ भव्य मिलन होगा। राज माधव राय और राज परिवार के सदस्यों से

लाहौल घाटी में बर्फबारी का दौर जारी, अटल टनल से आगे सैलानियों के जाने पर रोक

चित्र
 बिंग हिमाचली न्यूज ब्यूरो तुले राम भुंतर लाहौल-स्पीति: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम का  मिजाज का बदल गया है. लाहौल घाटी के ग्रामीण इलाकों में बर्फबारी  का दौर जारी है. फरवरी माह में हो रही बर्फबारी से लाहौल घाटी के ग्रामीण भी खुश हैं और इस बर्फबारी को किसान-बागवान संजीवनी मान रहे हैं. जिला लाहौल-स्पीति के दारचा व मालग सहित अन्य ग्रामीण इलाकों में एक बार फिर से बर्फबारी  का दौर जारी हो गया है. हालांकि स्थानीय लोगों के लिए मनाली-केलांग सड़क मार्ग  अभी खुला है, लेकिन मौसम खराब होने की आशंका को ध्यान में रखते हुए सैलानियों की आवाजाही को फिलहाल रोक दिया गया है. लाहौल स्पीति प्रशासन ने भी सैलानियों से आग्रह किया है कि वे फिलहाल लाहौल घाटी का रुख ना करें. घाटी में इन दिनों ग्रामीण त्योहारों की भी धूम मची हुई है. ग्रामीण अपने पारंपरिक परिधानों में सभी रीति-रिवाजों का भी निर्वाह कर रहे हैं. ऐसे में लाहौल घाटी में बर्फबारी का आना भी शुभ माना जाता है. डीसी नीरज कुमार  ने स्थानीय लोगों को भी एहतियात बरतने की सलाह दी है. प्रशासन ने फिलहाल अटल टनल से आगे पर्यटकों की आवाजाही पर रोक लगा दी है. ऐ

मंडी: व्हील चेयर पर स्कूल आने वाले लड़के से लगाई प्रीत 10 साल बाद विवाह के साथ चढ़ी परवान

चित्र
 बिंग हिमाचली न्यूज ब्यूरो मंडी  मंडी जिले के बल्ह विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को हुए एक प्रेम विवाह ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। करीब 10 साल पहले लड़की को 12वीं कक्षा में पढ़ते हुए व्हील चेयर पर आने वाले साथी छात्र का व्यवहार ऐसा भाया कि उसने मन ही मन उसके साथ विवाह करने की ठान ली।   हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के बल्ह विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को हुए एक प्रेम विवाह ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। करीब 10 साल पहले लड़की को 12वीं कक्षा में पढ़ते हुए व्हील चेयर पर आने वाले साथी छात्र का व्यवहार ऐसा भाया कि उसने मन ही मन उसके साथ विवाह करने की ठान ली। यह प्रेम 10 साल तक चला और सोमवार को विवाह के होते ही परवान चढ़ गया। दूल्हे की दिव्यांगता का लड़की पर कोई असर नहीं था। बल्ह विधानसभा क्षेत्र के सिद्धयाणी में हुए इस विवाह में लड़का चलने से मोहताज है, जबकि दुल्हन पूरी तरह से सामान्य है। दोनों ने 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद अलग-अलग जगहों पर स्नातक की पढ़ाई पूरी की। व्हील चेयर पर बैठकर लड़के ने सिविल में बीटेक और लड़की ने मंडी कॉलेज से राजनीतिक शास्त्र में एमए की। सिद्धयाणी पंचायत के भा

कुल्लू सैंज में संयुक्त संघर्ष समिति की बैठक का आयोजन किया गया

चित्र
 बिंग हिमाचली न्यूज ब्यूरो सैंज/महेंद्र सिंह पलसारा सैंज संयुक्त संघर्ष समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें घाटी की चल रही मुश्किलों  स्वास्थ्य शिक्षा परिवहन सड़क आदि के मुद्दों पर समिति ने बैठक में विस्तृत चर्चा की और निर्णय लिया गया कि 28 फरवरी को  संयुक्त संघर्ष समिति सभी लंबित मुद्दों पर घाटी में सभी संगठनों के साथ मिलकर धरना प्रदर्शन कर अपना रोष प्रकट करेगी यह जानकारी समिति के अध्यक्ष महेश शर्मा ने दी उन्होंने कहा कि घाटी की मुखिया मांगो में सैंज हॉस्पिटल में रात्रि सुविधा सैंज घाटी में अटल विद्यालय का जल्द निर्माण कार्य शुरू हो और आईटीआई भवन का लंबित पड़ा कार्य भी शीघ्र शुरू किया जाए पर्यटन की दृष्टि से सैंज घाटी को पल्दि से धाऊगी कनोंन् देउरी सुचहन शाघड और लपाह को जोड़ा जाए वही सैंज से घाट परगानु गांव होते हुए भलान को भी शीघ्र अति शीघ्र जोड़ा जाए बस स्टैंड का निर्माण  और घाटी में जितने भी पंचायतों में सड़क सुविधा नहीं है उन गांव को प्राथमिकता के आधार पर सड़क सुविधा से जोड़ा जाए पंचायतों में जो सोलर लाइटें खराब पड़ी है उन्हें शीघ्र अति शीघ्र या तो ठीक किया जाए या उसके स्थान पर

मंडी के बलद्वाड़ा में नवविवाहिता ने उठाया खौफनाक कदम, 3 माह पहले हुई थी शादी

चित्र
बिंग हिमाचली न्यूज ब्यूरो रजनीश मंडी जिला की बलद्वाड़ा तहसील के धुरकड़ी गांव में एक 21 वर्षीय नवविवाहिता द्वारा फंदा लगाकर जान देने का मामला सामने आया है। मृतका की पहचान  श्रुति देवी पत्नी सन्नी कुमार के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार श्रुति देवी का विवाह 3 महीने पहले धुरकड़ी गांव निवासी सन्नी कुमार से हुआ था। रविवार को सुबह के समय उसका पति सन्नी मजदूरी करने के लिए निकल गया था जबकि घर में श्रुति के सास-ससुर व जेठ-जेठानी सुबह का नाश्ता करने के बाद खेतों काम के लिए चले गए। उन सभी के जाने के थोड़ी देर बाद श्रुति ने अपने कमरे का दरवाजा बंद किया और गले में डाले दुपट्टे का फंदा बनाकर छत पर लगे पंखे से लटक गई। जब दोपहर को परिजन खेतों से घर आए तो उन्होंने श्रुति को आवाज लगाई लेकिन कोई जबाव नहीं मिला। जब वे उसके कमरे में पहुंचे तो देखा कि श्रुति फंदे से झूल रही थी। परिजनों ने घटना की सूचना श्रुति के पति सन्नी और मायके वालों दी तथा आसपास के लोगों को भी बुलाया। श्रुति के मायके वाले भी उसके पति के साथ पहुंच मौके पर पहुंच गए। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव क

सोलन-राजगढ़ सड़क किनारे झाड़ियों में पड़ा मिला मंडी के व्यक्ति का शव, पुलिस जांच में जुटी

चित्र
  राजगढ़ :  बिंग हिमाचली न्यूज ब्यूरो सोलन-राजगढ़ सड़क पर गौड़ा कैंची के पास एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। पुलिस चौकी प्रभारी यंशवत नगर चेतन चौहान के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि सोलन-राजगढ़ सड़क पर गौड़ा कैंची के समीप साधु जैसे कपड़े पहने किसी व्यक्ति का शव झाड़ियाें में पड़ा है। सूचना मिलते ही मौके पर जाकर मामले की छानबीन की तो एक व्यक्ति मृत अवस्था में झाड़ियों के बीच कंटीली तारों मे फंसा पड़ा था। स्थानीय लोगों की सहायता से शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल राजगढ़ लाया गया है। मंडी जिले के सरकाघाट का रहने वाला था व्यक्ति पुलिस द्वारा छानबीन करने पर पता चला है कि उक्त व्यक्ति का नाम मेहर सिंह है, जिसकी उम्र लगभग 61 साल है और वह मंडी जिले के सरकाघाट का रहने वाला बताया जा रहा है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। यह व्यक्ति यशवंत नगर व आसपास के क्षेत्रों मे घूमता था और शराब का भी सेवन करता था। अब पुलिस को उसके परिजनों के आने का इंतजार है। उप पुलिस अधीक्षक राजगढ़ भीष्म ठाकुर के अनुसार पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी छानबीन शुरू कर दी है।

एनआईए: आईपीएस नेगी ने जिस खुर्रम के घर पर मारा पहला छापा, उसी से कर ली सौदेबाजी, आज हो सकता है निलंबन

चित्र
  पी अरविंद दिग्विजय नेगी और परवेज खुर्रम के बीच संदिग्ध गतिविधियों के बारे में पहली बार इंटेलीजेंस ब्यूरो ने एनआईए के साथ टिप साझा किए थे। इसके बाद उन्हें गृह राज्य हिमाचल प्रदेश वापस भेज दिया था। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की गिरफ्त में आए हिमाचल प्रदेश के वरिष्ठ आईपीएस अफसर पी अरविंद दिग्विजय नेगी ने कश्मीर घाटी में जिस ओवर ग्राउंड वर्कर (ओजीडब्ल्यू) परवेज खुर्रम के घर पहली बार छापा मारा था, उसी को आतंकी संगठन लश्कर-ए-ताइबा से जुड़े गोपनीय दस्तावेज सौंप सौदेबाजी कर ली। एनआईए ने 6 नवंबर 2021 को देश में आतंकी गतिविधियों में मदद पहुंचाने वाले ओजीडब्ल्यू के प्रसार के मामले में एक मामला दर्ज किया था। नेगी की गिरफ्तारी इसी मामले की एक कड़ी है। इस मामले में यह सातवीं गिरफ्तारी है।  सूत्रों ने बताया कि नेगी और ओजीडब्ल्यू के बीच संदिग्ध गतिविधियों के बारे में पहली बार इंटेलीजेंस ब्यूरो ने एनआईए के साथ टिप साझा किए थे। इसके बाद उन्हें गृह राज्य हिमाचल प्रदेश वापस भेज दिया था। बताया जाता है कि नेगी ने एनआईए की ओर से पहली बार अक्तूबर 2020 को लश्कर के लिए काम करने वाले ओजीडब्ल्यू खुर्रम परवेज

जिला कुल्लू के मणिकर्ण में इंसानियत फिर हुई शर्मशार

चित्र
 बिंग हिमाचली न्यूज ब्यूरो     जिला कुल्लू के मणिकर्ण में बच्चे के शव को मकान मालिक ने किराए के कमरे मे लाने को किया इन्कार रात भर 2 साल की बच्ची और बीवी के साथ, पिता शव को एक बगीचे मे रखने को मजबूर हो गया  जब मकान मालिक ने इस शव को किराए के कमरे में लाने से मना कर दिया  दर्शील पुत्र गोविंद 13 वर्षीय का गुरुवार (  pgi )चंडीगढ़ मे बिमारी के चलते निधन हो गया जब गोविंद अपनी पत्नी और दो वर्षीय बच्ची के  साथ शव को मणिकर्ण अपने किराए के कमरे में लाने लगा तो  मकान मालिक ने शव को कमरे में लाने से मना कर दिया  गोविंद मूलतः नेपाल का  स्थाई निवासी है तथा मणिकर्ण मे  पिछले 15साल से किराए के मकान मे आपने परिवार के साथ रहता है

नौकरी का मौका: सीमा सुरक्षा बल में भरे जाएंगे 2788 पद, करें ऑनलाइन आवेदन

चित्र
  बीएसएफ में 13 ट्रेडों के लिए भर्ती होगी। सबसे पहले ग्राउंड टेस्ट होगा। लड़कों के लिए पांच किलोमीटर दौड़ और लड़कियों के लिए 1600 मीटर दौड़ होगी। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में महिला और पुरुष अभ्यर्थियों के आरक्षी (ट्रेड्समैन) के 2,788 पद भरे जाएंगे। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि एक मार्च 2022 निर्धारित की गई है। अभ्यर्थी के पास 10वीं पास का सर्टिफिकेट और दो साल का अनुभव या वोकेशनल इंस्टीट्यूट से एक साल का डिप्लोमा होना चाहिए। अभ्यर्थी की आयु 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इन पदों पर चयन के लिए कई चरणों में परीक्षा होगी। परीक्षा के बाद चयन प्रक्रिया में शारीरिक मानक और शारीरिक दक्षता परीक्षा, लिखित परीक्षा, मेडिकल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और ट्रेड टेस्ट होगा। पुरुषों के लिए 2,651 पद हैं। महिला अभ्यर्थियों के लिए तय पदों की संख्या 137 हैं। चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल-तीन के अनुसार 21,700-69,100 तक वेतन प्राप्त होगा। सबसे पहले ग्राउंड टेस्ट रखा गया है। लड़कों के लिए पांच किलोमीटर दौड़ और लड़कियों के लिए 1,600 मीटर दौड़ होगी। बीएसएफ में 13 ट्रेडों के लिए भर

देवभूमि में नशे के सौदागरों पर कुल्लू पुलिस ने कसा शिकंजा

चित्र
कसोल के साथ लगते छलाल में 2 किलो चरस के साथ धरा नेपाली बैग में छुपाकर ले जा रहा था नशा, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज किया मामला कुल्लू। नशे के सौदागरों पर कुल्लू पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। इसके लिए कुल्लू पुलिस ने अभियान चलाया हुआ है। जिसके तहत पुलिस ने पार्वती घाटी के तहत आने वाले कसोल के साथ लगते गांव छलाल में 2 किलो चरस के साथ एक नेपाली को गिरफ्तार किया है। नेपाली से तलाशी के दौरान नशे की यह खेप बरामद की गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है  मिली जानकारी के अनुसार विशेष अन्वेक्षण शाखा की टीम पैदल पगडंडी रास्ते से गश्त करती हुई कटागला से छलाल की ओर जा रही थी। समय करीब 4.30 बजे शाम छलाल गांव की तरफ से पैदल पंगडंडी रास्ते से एक व्यक्ति पुलिस पार्टी की ओर आ रहा था। जिसने अपने दाएं हाथ में एक पीले रंग का चमकीला बैग उठा रखा था। जैसे ही यह व्यक्ति पुलिस पार्टी के करीब पहुंचा व अपने सामने पुलिस पार्टी को देखा तो एकदम रुक गया।साथ वाले जंगल में होटल की ओर भागा। जब पुलिस ने व्यक्ति से पुलिस को देखकर भागने का कारण व बैग में क्या है पूछा तो यह कोई भी सन्तोषजनक

दिल्ली से मनाली जा रही थी वॉल्बो बस बजौरा में पुलिस ने चैकिंग को रोका हाथ लगी हेरोईन

चित्र
 18 फरवरी l  कुल्लू पुलिस द्वारा नशा माफिया की धरपकड़ लगातार जारी है l इसी कड़ी में कुल्लू पुलिस की विशेष अन्वेषण शाखा कुल्लू की एक टीम वीरवार को भुंतर क्षेत्र में गश्त पर थी l गश्त के जो दौरान पुलिस ने चैक पोस्ट बजौरा के पास नाका लगाकर एक बोल्वो बस को चैकिंग के लिए रोका l यह बस दिल्ली से मनाली जा रही थी चैकिंग के दौरान पुलिस टीम ने बस में बैठे एक युवक के कब्जे से 34 ग्राम हेरोईन बरामद हुई है।       जिस पर उक्त युवक के खिलाफ थाना भुंतर में मामला दर्ज कर लिया गया है l  आगामी अन्वेषण अब पुलिस थाना भुंतर की टीम अमल में ला रही है । शुक्रवार को आरोपी को न्यायलय में पेश करके पुलिस रिमांड हासिल किया जायेगा ।      उक्त हेरोईन की खेप कहां से आरोपी के पास आई का पता किया जा रहा है । आरोपी की पहचान प्रशान्त बोध पुत्र हिशे बोध  गांव पंडितबेहड़ डाकघर मौहल तहसील भुंतर  जिला कुल्लू हि.प्र. के रूप में हुई है।

हिमाचल: HRTC में भरे जाएंगे 332 चालकों के पद, 17 फरवरी से शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया

चित्र
  हिमाचल प्रदेश में HRTC चालकों के 332 पद भरे जाने हैं। इन पदों को भरने के लिए प्रारंभिक चालक छंटनी परीक्षण कल यानी 17 फरवरी से शुरू हो जाएगी। हिमाच पथ परिवहन निगम मंडल धर्मशाला के अधीनस्थ क्षेत्रों (धर्मशाला, पालमपुर, बैजनाथ, नगरोटा बगवां, पठानकोट और चंबा) की चालक छंटनी परीक्षण जसूर में शुरू किया जा रहा है। चालक भर्ती के लिए धर्मशाला मंडल में प्राप्त आवेदन के अभ्यर्थियों को टेस्ट के लिए कॉल लेटर जारी कर दिया गए हैं। अभ्यर्थी अपने जरूरी दस्तावेजों के साथ परीक्षण की तारीख को हिमाचल पथ परिवहन निगम मंडलीय धर्मशाला जसूर के प्रांगण में उपस्थि होंगे। यह भर्ती प्रक्रिया शिमला मंडल सहित प्रदेश के सभी चारों मंडलों में शुरू होगी। इसके लिए निगम प्रबंधन ने बुधवार को प्रारंभिक ड्राइविंग टेस्ट का शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके लिए शिमला मंडल के तहत किए गए आवेदनकर्ताओं का प्रारंभिक ड्राइविंग टेस्ट (Driving Test) मंडलीय कार्यशाला तारादेवी में 17 फरवरी से 22 मार्च तक लिए जाएंगे।

स्कूलों में लौटी रौनक: पहले दिन नर्सरी से आठवीं कक्षा में आए 57 फीसदी विद्यार्थी

चित्र
  प्रारंभिक शिक्षा निदेशक डॉ. पंकज ललित ने बताया कि शीतकालीन स्कूलों में वीरवार से पहली से आठवीं कक्षा में नया शैक्षणिक सत्र शुरू हुआ। हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में वीरवार से विद्यार्थियों के आने पर रौनक लौट आई। पहले दिन सरकारी स्कूलों में नर्सरी से आठवीं कक्षा में 57 फीसदी विद्यार्थी स्कूलों में आए। नौवीं से बारहवीं कक्षा में 60 फीसदी विद्यार्थियों ने उपस्थिति दर्ज करवाई। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बनाए एसओपी के तहत सभी स्कूलों में कक्षाएं लगाई गईं। स्कूलों में वीरवार को प्रार्थना सभा और खेलकूद गतिविधियां नहीं हुईं। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बताया कि पहले दिन स्कूलों में संतोषजनक हाजिरी पाई गई। आने वाले दिनों में स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या में और बढ़ोतरी होगी। सभी स्कूलों में एसओपी का सख्ती से पालन करने को कहा गया है। विभागीय अधिकारियों को औचक निरीक्षण के निर्देश भी दिए हैं। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने बताया कि स्कूल परिसर की दिन में एक बार और शौचालयों की दो बार सैनिटाइजेशन होगी। प्रारंभिक शिक्षा निदेशक डॉ. पंकज ललित ने बताया कि शीतकालीन स्कूलों मे

घुमारवीं को 28 वर्षों बाद मिला दूसरा कॉलेज, अलगे सत्र से घड़ालवीं में शुरू होंगी कक्षाएं

चित्र
  घुमारवीं(बिलासपुर), 16 फरवरी।   घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में 28 वर्षों बाद दूसरा कॉलेज मिलना सौभाग्य व गर्व  की बात है। यह कॉलेज घुमारवी उपमंडल के घड़ालवीं क्षेत्र में खोला जाएगा। इसकी स्वीकृति मिल चुकी है। यह बात खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने घुमारवीं विश्राम गृह में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही।   मंत्री ने कॉलेज को स्वीकृत किए जाने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर तथा प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि वर्ष 1994 में घुमारवीं को कॉलेज मिलने के 28 वर्ष बाद घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत घड़ालवीं में कॉलेज स्थापित करने संबंधी प्रदेश सरकार का निर्णय लेना  शिक्षा के क्षेत्र में विस्तार की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।   उन्‍होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने कॉलेज के भवन के लिए 5 करोड़ रुपए की पहली किस्त भी स्वीकृत की है और 2022-23 के शैक्षिक सत्र में ही कला एवं वाणिज्य संकाय की कक्षाएं शुरू कर दी जाएंगी। इससे भराड़ी क्षेत्र के घड़ालवीं, कोट, हटवाड़, भपराल, हम्बोट, तड़ौन, डंगार, बम्म, सलाओं व साथ लगते जिलों के छात्रों को लाभ मिलेगा। इस कॉलेज के खुलने से दो

मनाली की वादियों में लाइट..कैमरा..एक्शन, साउथ फिल्म में पायलट का रोल निभा रहे कुल्लू के वेद प्रकाश

चित्र
  बिंग हिमाचली न्यूज ब्यूरो भुंतर तुले राम                                          कुल्लू-मनाली  में बर्फबारी के बाद कई फिल्म यूनिट यहां पर लोकेशन देखने के लिए पहुंच चुकी है. इन दिनों जिला कुल्लू की उझी घाटी में साउथ फिल्म की शूटिंग (film shooting in kullu manali) हो रही है. साउथ के कलाकारों के अलावा कुछ स्थानीय युवाओं को भी अभिनय करने का मौका दिया गया है. जिसमें ढालपुर निवासी वेद प्रकाश तमिल फिल्म में बतौर पायलट नजर आएंगे. कुल्लू: जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर निवासी वेद प्रकाश बॉलीवुड के बड़े पर्दे की फिल्म 'कैप्टन' में आर्मी ऑफिसर के रोल के बाद अब तमिल फिल्म में बतौर पायलट नजर आएंगे. बता दें कि जिला कुल्लू की उझी घाटी में इन दिनों साउथ फिल्म की शूटिंग हो रही है. जिसमें साउथ के एक्शन सुपरस्टार गोकुल (South Actor Gokul in Kullu) और अभिनेत्री सिमरन फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. इस फिल्म में कुल्लू जिला कराटे संघ के अध्यक्ष वेद प्रकाश को पायलट का किरदार मिला है. जिसे वे अपने डायलॉग के साथ बखूबी निभा रहे हैं. वेद प्रकाश इससे पहले भी कई वेब सीरीज में अपना रोल अदा कर चुके

शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान: हिमाचल के शिक्षण संस्थानों में हिजाब पहनकर आने पर रोक, ड्रेस कोड पर ही प्रवेश

चित्र
  प्रदेश में 17 फरवरी से स्कूल खुलने से पहले शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इस मामले को धार्मिक रंग देना गलत है। यह मुद्दा नहीं होना चाहिए। हिजाब पहनकर स्कूल-कॉलेजों में आना गलत है। शिक्षण संस्थानों में गुणवत्ता, विश्वसनीयता बनी रहनी चाहिए। फोटो  हिमाचल प्रदेश शिक्षा मंत्री गोबिंद सिंह ठाकुर हिमाचल प्रदेश के शिक्षण संस्थानों में तय ड्रेस कोड पर ही विद्यार्थियों को प्रवेश मिलेगा। हिजाब पहनने पर पूर्ण तौर पर रोक रहेगी। प्रदेश में 17 फरवरी से स्कूल खुलने से पहले शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने यह बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इस मामले को धार्मिक रंग देना गलत है। यह मुद्दा नहीं होना चाहिए। हिजाब पहनकर स्कूल-कॉलेजों में आना गलत है। शिक्षण संस्थानों में गुणवत्ता, विश्वसनीयता बनी रहनी चाहिए। कर्नाटक के कॉलेज में हिजाब पहनने को लेकर चल रहे विवाद और प्रदेश में स्कूल खुलने से पहले शिक्षा मंत्री ने यह बयान देकर कांग्रेस की राजनीति पर भी सवाल उठाए हैं। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि शिक्षण संस्थानों में हिजाब पहनकर आने की जिद्द करना गलत है।

जिला बिलासपुर के 8 साल के रूद्रांश का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज

चित्र
  रूद्रांश ने हुला हुप्स स्पिन में 212 स्पिन किए। जिसके बाद रूद्रांश को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड के चीफ एडिटर बिस्वारूप रॉय की ओर से पत्र, मेडल और पैन दिया गया है।   हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर के जामली गांव के आठ साल के रूद्रांश का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है। रूद्रांश ने हुला हुप्स स्पिन में एक मिनट में सबसे ज्यादा स्पिन कर राष्ट्रीय रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवाया। रूद्रांश अभी मात्र आठ साल का है। पिता महेंद्र कुमार ठाकुर इंजीनियर हैं और माता आरती ठाकुर गृहिणी हैं। रूद्रांश ने हुला हुप्स स्पिन में 212 स्पिन किए। जिसके बाद रूद्रांश को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड के चीफ एडिटर बिस्वारूप रॉय की ओर से पत्र, मेडल और पैन दिया गया है। 

तगड़ा झटका! भारत में बैन हुई Garena Free Fire समेत 54 चीनी ऐप्स, रोजमर्रा काम आती थीं ये Apps

चित्र
 नई दिल्ली। भारत सरकार ने 54 चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है। सरकार ने देश की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करने वाली इन ऐप्स को कड़ा एक्शन लिया है। जिन ऐप्स पर प्रतिबंध लगाया जाएगा उनमें Garena Free Fire, Tencent's Xriver, and NetEase's Onmyoji Arena शामिल हैं। मई 2020 में चीन के साथ सीमा पर तनाव बढ़ने के बाद से अब तक सरकार ने देश में लगभग 300 ऐप्स को ब्लॉक कर दिया है। Gareena फ्री फायर इंडिया मे बैन सरकार ने एक बयान में कहा, "ये 54 ऐप कथित तौर पर अलग-अलग तरह की परमीशन्स मांगते हैं और यूजर्स का संवेदनशील डाटा इकट्ठा करते हैं। इन इक्ट्ठा किए गए रियल-टाइम डाटा को दुरुपयोग किया जा रहा है। इसके अलावा अन्य गंभीर चिंताएं भी हैं क्योंकि इनमें से कुछ ऐप्स कैमरा/माइक के जरिए भी जासूसी करती हैं। ये ऐप्स कथित रूप से इस तरह की एक्टिविटीज में शामिल थीं। यह देश की संप्रभुता और अखंडता के लिए भी राज्य की सुरक्षा और भारत की रक्षा के लिए गंभीर खतरा है।" गरेना का लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम फ्री फायर एक लोकप्रिय ऐप है। इसकी ऐप स्टोर पर 184,700 से अधिक और Google Play पर 105,501,450 से

पति की कब्र के साथ दफन होने के लिए किया 38 साल इंतजार

चित्र
  डॉ. इडविन पियरसाल की पत्नी मैडम लूसिया पियरसाल पति के निधन के बाद वतन नहीं लौटीं। नाहन शहर के ऐतिहासिक विला राउंड में पति की कब्र के साथ ही दफन होने की उनकी इच्छा ने उन्हें यहीं का बनाकर रख दिया। सिरमौर में रियासतकाल की एक प्रेम कहानी आज भी जिंदा है। शहर के ऐतिहासिक विला राउंड स्थित कैथोलिक कब्रगाह में अंग्रेजी मेम की प्रेमगाथा से जुड़ी है यह कहानी। महाराजा शमशेर प्रकाश के शासनकाल के दौरान सिरमौर के चीफ मेडिकल अफसर डॉ. इडविन पियरसाल की पत्नी मैडम लूसिया पियरसाल पति के निधन के बाद वतन नहीं लौटीं। नाहन शहर के ऐतिहासिक विला राउंड में पति की कब्र के साथ ही दफन होने की उनकी इच्छा ने उन्हें यहीं का बनाकर रख दिया। पति की मृत्यु के बाद अंग्रेजी मेम लगभग 38 साल यहीं रहीं। सिरमौर में रियासतकाल की एक प्रेम कहानी आज भी जिंदा है। शहर के ऐतिहासिक विला राउंड स्थित कैथोलिक कब्रगाह में अंग्रेजी मेम की प्रेमगाथा से जुड़ी है यह कहानी। महाराजा शमशेर प्रकाश के शासनकाल के दौरान सिरमौर के चीफ मेडिकल अफसर डॉ. इडविन पियरसाल की पत्नी मैडम लूसिया पियरसाल पति के निधन के बाद वतन नहीं लौटीं। नाहन शहर के ऐतिहासिक

फिरोजपुर के श्रद्धालु ने मां चिंतपूर्णी के दरबार में चढ़ाया सवा 5 किलो का चांदी का छत्र

चित्र
रविवार को चिंतपूर्णी मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा होने के कारण दुकानदारों को भी व्यापार में राहत मिली। इसके अलावा एक यात्री ने नाम गुप्त रखने की शर्त पर चिंतपूर्णी मंदिर में सवा 5 किलो का चांदी का छत्र चढ़ाया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार श्रद्धालु पंजाब के फिरोजपुर का व्यवसायी बताया जा रहा है। इस मौके पर चिंतपूर्णी मंदिर के मुख्य पुजारी महावीर कालिया ने विधिवत रूप से पूजा-अर्चना करवाई। बताते चलें कि चिंतपूर्णी मंदिर में आने वाले भक्तों की माता की प्रति गहरी आस्था है। इससे पहले भी हाल ही में कुछ दिन पहले श्रद्धालुओं द्वारा 22 लाख रुपए का नकद चढ़ावा माता को चढ़ाया गया था। इसके अलावा एक श्रद्धालु द्वारा आल्टो कार और दूसरे श्रद्धालु द्वारा छोटा हाथी वाहन भी मंदिर न्यास को भेंट किया था। सहायक मंदिर अधिकारी अशोक डोगरा ने बताया कि इस छत्र का वजन 5 किलो 240 ग्राम है और श्रद्धालु का नाम और पता गुप्त रखा गया है।

बिलासपुर: शहीद अंकेश की पार्थिव देह पहुंची पैतृक गांव, पिता ने कोट, पेंट, टाई और पगड़ी पहन किया बेटे का स्वागत

चित्र
  पार्थिव शरीर आते ही वहां शहीद अंकेश भारद्वाज अमर रहे के नारे लगने लगे। शहीद अंकेश के सम्मान में 300 फिट तिरंगा यात्रा दधोल से शुरू की गई है। इसके अलावा युवाओं ने बाइक रैली निकालकर शहीद को श्रद्धांजलि दी। अरुणाचल प्रदेश हिमस्खलन में शहीद हुए बिलासपुर जिले के सेऊ गांव के 22 वर्षीय 19 जैक राइफलमैन अंकेश भारद्वाज की पार्थिव देह रविवार को उनके पैतृक जिले बिलासपुर पहुंच गई। यहां उनका स्वागत उनके पिता बांचा राम, केबिनेट मंत्री राजेंद्र गर्ग के साथ-साथ सैकड़ों क्षेत्रवासियों ने नम आंखों से किया। बांचा राम इस दौरान कोट, पेंट, टाई और सिर पर टोपी लगाए हुए थे। अरुणाचल प्रदेश हिमस्खलन में शहीद हुए बिलासपुर जिले के सेऊ गांव के 22 वर्षीय 19 जैक राइफलमैन अंकेश भारद्वाज की पार्थिव देह रविवार को उनके पैतृक जिले बिलासपुर पहुंच गई। यहां उनका स्वागत उनके पिता बांचा राम, केबिनेट मंत्री राजेंद्र गर्ग के साथ-साथ सैकड़ों क्षेत्रवासियों ने नम आंखों से किया। बांचा राम इस दौरान कोट, पेंट, टाई और सिर पर टोपी लगाए हुए थे। पार्थिव शरीर आते ही वहां शहीद अंकेश भारद्वाज अमर रहे के नारे लगने लगे। शहीद अंकेश के सम्मान

तिरंगे में लिपटा घर पहुंचा बैजनाथ के महेशगढ़ का राकेश, पत्नी ने सुहाग के जोड़े के साथ दी शहीद पति को अंतिम विदाई

चित्र
  अरुणाचल प्रदेश में बर्फीले तूफान की चपेट में आकर शहीद हुए बैजानथ उपमंडल के महेशगढ़ गांव के सैनिक राकेश सिंह का पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटा हुआ 5 दिन बाद उनके घर लाया गया। सेना के जवान शहीद का पार्थिव शरीर लेकर जैसे ही घर पहुंचे तो पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। शहीद राकेश सिंह की पार्थिव देह को देख माता-पिता व पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल था। इस दौरान मौके पर मौजूद हर व्यक्ति की आंखें नम थीं। इसके बाद सेना के जवानों ने शहीद को सलामी दी, वहीं पत्नी ने सुहाग के जोड़े के साथ अपने शहीद पति को अंतिम विदाई दी। इस दौरान पूरा गांव शहीद राकेश सिंह अमर रहे व भारत माता की जय के नारों से गूंज उठा। इसके बाद शहीद के पार्थिव शरीर को पैतृक श्मशानघाट ले जा गया। वहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ शहीद की अंत्येष्टि की गई। इस दौरान प्रशासनिक अमला भी मौके पर माैजूद रहा। वहीं वन मंत्री राकेश पठानिया ने भी शहीद के घर पहुंच शोककुल परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।

सात समंदर पार : 46 साल बाद फिर लंदन के लिए दौड़ेंगी बसें, कीजिए 70 दिन में 18 देशों की सैर

चित्र
  उम्मीद है कि इसी साल सितंबर में पहली बस अपनी मंजिल के लिए रवाना हो जाएगी। इसके करीब 15 लाख के पैकेज में सफर का टिकट, वीजा और अलग-अलग देशों में ठहरने की सुविधा सरीखी सभी सेवाएं शामिल हैं। अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त लक्जरी बस में जल्द ही आप दिल्ली से लंदन तक का सफर कर सकेंगे। भारत-म्यांमार सीमा पर आवाजाही सामान्य होने के साथ इसे चालू कर दिया जाएगा। उम्मीद है कि इसी साल सितंबर में पहली बस अपनी मंजिल के लिए रवाना हो जाएगी। इसके संभव होने से 46 साल बाद यह दूसरा मौका होगा, जब लोगों को दिल्ली से लंदन के लिए बस सेवा का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा। इसके करीब 15 लाख के पैकेज में सफर का टिकट, वीजा और अलग-अलग देशों में ठहरने  दरअसल, एक ब्रिटिश कंपनी ने 1957 में वाया दिल्ली लंदन-कोलकाता के बीच बस सेवा की शुरुआत की थी। कुछ वर्ष बाद बस के दुर्घटनाग्रस्त होने पर एक ब्रिटिश यात्री ने डबल डेकर बस बनाकर, दोबारा सिडनी-भारत-लंदन के बीच बस सेवा शुरू की जो 1976 तक चलती रही। उस वक्त ईरान के अंदरूनी हालात और भारत-पाकिस्तान के बीच के तनाव की स्थिति को देखते हुए बंद कर दिया गया। एक बार फिर भारत की एक निजी कंप